ETV Bharat / state

फरीदाबाद: मतदान को लेकर जिला प्रशासन तैयार, पोलिंग पार्टियां रवाना - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

फरीदाबाद जिले की छह विधानसभा क्षेत्र पृथला, एनआईटी, बड़खल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद व तिगांव की पोलिंग पार्टियों को फाइनल रिहर्सल के बाद रवाना किया गया है.

FARIDABAD DISTRICT ADMINISTRATION
FARIDABAD DISTRICT ADMINISTRATION (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 4, 2024, 7:35 PM IST

फरीदाबाद: जिला प्रशासन शनिवार को मतदान प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से सजग और सतर्क है. जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गईं. जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी विक्रम सिंह ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर का दौरा करते हुए पोलिंग पार्टियों को धैर्यपूर्वक, शांति प्रिय ढंग से व निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाने के लिए छह विधानसभा क्षेत्र पृथला, एनआईटी, बड़खल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद व तिगांव की पोलिंग पार्टियों को निर्धारित फाइनल रिहर्सल के बाद रवाना किया गया है. इसके लिए शुक्रवार को डीएवी स्कूल सेक्टर-14, श्रीमती सुषमा स्वराज कॉलेज बल्लभगढ़, दौलत राम धर्मशाला, लखानी धर्मशाला, पंजाबी भवन और गुर्जर भवन में अंतिम रिहर्सल आयोजित की गई. छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट शनिवार को सायं 6 बजे के बाद यही जमा होंगी. संबंधित विस क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षकों ने भी निरीक्षण करते हुए संबंधित आरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

पोलिंग पार्टी सचेत रहकर मतदान संपन्न कराएं : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों की अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें. उन्होंने कहा कि टीम वर्क के साथ चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनें और पूर्ण रूप से सचेत रहते हुए शांतिप्रिय ढंग से मतदान संपन्न कराएं. मतदान 5 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा. इससे पहले सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों की ओर से मॉक पोल करवाया जाए.

इसे भी पढ़ें : भिवानी की चारों सीटों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना - Haryana assembly election

मोबाइल फोन मतदान केंद्र में नहीं कर सकते उपयोग: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से हर गतिविधि पर नजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदाताओं को मतदान केंद्र में किसी भी रूप से अपने मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

फरीदाबाद जिले में कुल 1650 पोलिंग बूथ: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिले में कुल 1650 बूथ बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधा के लिए हाईराइज सोसायटी व ग्रुप हाऊसिंग सोसायटी में 57 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिला के 17 लाख 94 हजार 552 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विधानसभा चुनाव में भागीदारी निभाएंगे.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में कल होगा मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Haryana assembly elections 2024

ये हैं मतदाताओं की संख्या : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है -

  • पृथला विधानसभा : 01 लाख 20 हजार 479 पुरुष, एक लाख 05 हजार 717 महिलाएं व छह ट्रांसजेंडर सहित कुल दो लाख 26 हजार 202 मतदाता.
  • एनआईटी विस क्षेत्र : 01 लाख 77 हजार 619 पुरुष, 01 लाख 43 हजार 528 महिलाएं व 12 ट्रांसजेंडर वोटर सहित कुल 3 लाख 21 हजार 159 मतदाता.
  • बड़खल विधानसभा क्षेत्र : 01 लाख 79 हजार 01 पुरूष, 01 लाख 53 हजार 100 महिलाएं व 24 ट्रांसजेंडर सहित 3 लाख 32 हजार 125 मतदाता.
  • बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र : 01 लाख 51 हजार 863 पुरुष, एक लाख 22 हजार 875 महिलाएं और 05 ट्रांसजेंडर समेत 2 लाख 74 हजार 743 मतदाता.
  • फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र : 01 लाख 42 हजार 221 पुरूष, 01 लाख 23 हजार 640 महिलाएं और 08 ट्रांसजेंडर सहित 2 लाख 65 हजार 869 मतदाता.
  • तिगांव विधानसभा क्षेत्र : 02 लाख 05 हजार 321 पुरुष, एक लाख 69 हजार 108 महिलाएं और 25 ट्रांसजेंडर सहित 3 लाख 74 हजार 454 मतदाता.

पिंक पोलिंग बूथ और सखी बूथ भी : जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व महिला मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले की विधानसभाओं में पिंक पोलिंग बूथ और सखी बूथ स्थापित किए गए हैं. इन सखी बूथों पर पोलिंग पार्टियों में महिलाएं अधिकारी व कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगी. इन बूथों को सुसज्जित ढंग से सजाया गया है.

फरीदाबाद: जिला प्रशासन शनिवार को मतदान प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से सजग और सतर्क है. जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गईं. जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी विक्रम सिंह ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर का दौरा करते हुए पोलिंग पार्टियों को धैर्यपूर्वक, शांति प्रिय ढंग से व निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाने के लिए छह विधानसभा क्षेत्र पृथला, एनआईटी, बड़खल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद व तिगांव की पोलिंग पार्टियों को निर्धारित फाइनल रिहर्सल के बाद रवाना किया गया है. इसके लिए शुक्रवार को डीएवी स्कूल सेक्टर-14, श्रीमती सुषमा स्वराज कॉलेज बल्लभगढ़, दौलत राम धर्मशाला, लखानी धर्मशाला, पंजाबी भवन और गुर्जर भवन में अंतिम रिहर्सल आयोजित की गई. छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट शनिवार को सायं 6 बजे के बाद यही जमा होंगी. संबंधित विस क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षकों ने भी निरीक्षण करते हुए संबंधित आरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

पोलिंग पार्टी सचेत रहकर मतदान संपन्न कराएं : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों की अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें. उन्होंने कहा कि टीम वर्क के साथ चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनें और पूर्ण रूप से सचेत रहते हुए शांतिप्रिय ढंग से मतदान संपन्न कराएं. मतदान 5 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा. इससे पहले सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों की ओर से मॉक पोल करवाया जाए.

इसे भी पढ़ें : भिवानी की चारों सीटों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना - Haryana assembly election

मोबाइल फोन मतदान केंद्र में नहीं कर सकते उपयोग: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से हर गतिविधि पर नजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदाताओं को मतदान केंद्र में किसी भी रूप से अपने मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

फरीदाबाद जिले में कुल 1650 पोलिंग बूथ: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिले में कुल 1650 बूथ बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधा के लिए हाईराइज सोसायटी व ग्रुप हाऊसिंग सोसायटी में 57 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिला के 17 लाख 94 हजार 552 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विधानसभा चुनाव में भागीदारी निभाएंगे.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में कल होगा मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Haryana assembly elections 2024

ये हैं मतदाताओं की संख्या : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है -

  • पृथला विधानसभा : 01 लाख 20 हजार 479 पुरुष, एक लाख 05 हजार 717 महिलाएं व छह ट्रांसजेंडर सहित कुल दो लाख 26 हजार 202 मतदाता.
  • एनआईटी विस क्षेत्र : 01 लाख 77 हजार 619 पुरुष, 01 लाख 43 हजार 528 महिलाएं व 12 ट्रांसजेंडर वोटर सहित कुल 3 लाख 21 हजार 159 मतदाता.
  • बड़खल विधानसभा क्षेत्र : 01 लाख 79 हजार 01 पुरूष, 01 लाख 53 हजार 100 महिलाएं व 24 ट्रांसजेंडर सहित 3 लाख 32 हजार 125 मतदाता.
  • बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र : 01 लाख 51 हजार 863 पुरुष, एक लाख 22 हजार 875 महिलाएं और 05 ट्रांसजेंडर समेत 2 लाख 74 हजार 743 मतदाता.
  • फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र : 01 लाख 42 हजार 221 पुरूष, 01 लाख 23 हजार 640 महिलाएं और 08 ट्रांसजेंडर सहित 2 लाख 65 हजार 869 मतदाता.
  • तिगांव विधानसभा क्षेत्र : 02 लाख 05 हजार 321 पुरुष, एक लाख 69 हजार 108 महिलाएं और 25 ट्रांसजेंडर सहित 3 लाख 74 हजार 454 मतदाता.

पिंक पोलिंग बूथ और सखी बूथ भी : जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व महिला मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले की विधानसभाओं में पिंक पोलिंग बूथ और सखी बूथ स्थापित किए गए हैं. इन सखी बूथों पर पोलिंग पार्टियों में महिलाएं अधिकारी व कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगी. इन बूथों को सुसज्जित ढंग से सजाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.