ETV Bharat / state

अबुआ आवास योजना की पैनी नजरः डीडीसी ने किया विभिन्न प्रखंडों का निरीक्षण, गायब मिले बीडीओ व कर्मचारी - abua Awas Yojana in Palamu - ABUA AWAS YOJANA IN PALAMU

Abua Awas Yojana. पलामू उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने अबुआ आवास के काम को लेकर सदर मेदिनीनगर, नवाबाजार, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज और विश्रामपुर सहित अन्य प्रखंडों का निरीक्षण किया. इस दौरान हैदरनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.

district-administration-inspected-abua-awas-yojana-in-palamu
हैदरनगर कार्यालय का निरीक्षण करते डीडीसी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 3:35 PM IST

पलामू: जिले में अबुआ आवास के कार्यों में तेजी लाने और समय पर निष्पादित करने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहे हैं. पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश अनुसार सभी प्रखंड कार्यालय रविवार अवकाश के बावजूद खुले रहे. इस दौरान उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने सदर मेदिनीनगर, नवाबाजार, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज और विश्रामपुर सहित अन्य प्रखंडों का निरीक्षण किया. जिला उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में कार्यों का अवलोकन भी किया. इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्य के खिलाफ योग्य लाभुकों का चयन और संबंधित लाभुकों का आधार, बैंक खाता सहित सभी आवश्यक विवरणी तैयार करने का निर्देश दिया.

वहीं, निरीक्षण के दौरान हैदरनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. उपविकास आयुक्त ने विभिन्न ब्लॉक पहुंचकर सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि अबुआ आवास सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. ऐसे में इस योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी से अपने आवास समन्वयकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही. वहीं, बीडीओ समेत अन्य कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी.

पलामू: जिले में अबुआ आवास के कार्यों में तेजी लाने और समय पर निष्पादित करने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहे हैं. पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश अनुसार सभी प्रखंड कार्यालय रविवार अवकाश के बावजूद खुले रहे. इस दौरान उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने सदर मेदिनीनगर, नवाबाजार, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज और विश्रामपुर सहित अन्य प्रखंडों का निरीक्षण किया. जिला उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में कार्यों का अवलोकन भी किया. इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्य के खिलाफ योग्य लाभुकों का चयन और संबंधित लाभुकों का आधार, बैंक खाता सहित सभी आवश्यक विवरणी तैयार करने का निर्देश दिया.

वहीं, निरीक्षण के दौरान हैदरनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. उपविकास आयुक्त ने विभिन्न ब्लॉक पहुंचकर सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि अबुआ आवास सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. ऐसे में इस योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी से अपने आवास समन्वयकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही. वहीं, बीडीओ समेत अन्य कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अबुआ आवास योजना में लापरवाही, 33 पंचायत सचिव के वेतन पर लगी रोक

ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजनाः सीएम ने 7 जिलों के 1394082 महिलाओं को दी सौगात, खाते में भेजे एक-एक हजार रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.