ETV Bharat / state

चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की अपील, शत प्रतिशत मतदान कराने वाले सोसायटी होंगे सम्मानित - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 11:23 AM IST

Voter awareness program in dhanbad. धनबाद जिला प्रशासन वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने में जोर शोर से लगा हुआ है. प्रशासन की तरफ से कई तरह के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही अलग-अलग संगठनों के साथ बैठक की जा रही है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं.

district administration honor society which voted 100 percent during elections in Dhanbad
district administration honor society which voted 100 percent during elections in Dhanbad
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डीसी ने की बैठक

धनबादः लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की. उनसे 25 मई को मतदान के दिन मजबूत लोकतंत्र के गठन में अपनी जन भागीदारी और हिस्सेदारी सुनिश्चित करने अपील की. बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शकालीदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर और विभिन्न सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे.

डीसी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को सही मायने में जिंदा रखना और मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है. साथ ही कहा कि 100% मतदान करने वाली सोसायटी को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. सोसाइटी के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल है. यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर प्रपत्र 6 भरकर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन करें.

सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दें. विभिन्न तरह की स्वीप एक्टिविटी का आयोजन करे. यदि किसी का नाम मतदाता सूची में है परंतु एपिक कार्ड नहीं है तो आयोग द्वारा दर्शाए गए अन्य 12 प्रकार के आई कार्ड से भी वे मतदान कर सकते हैं. उपायुक्त ने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के गठन में आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. मतदान दिवस छुट्टी का दिन नहीं है. घर से बूथ की थोड़ी दूरी, बूथ पर थोड़ी सी कतार देखकर मतदान नहीं करने की मानसिकता को बदलना है. हर जिम्मेदार एवं पढ़े-लिखे नागरिक के लिए मतदान करना उनका कर्तव्य है.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डीसी ने की बैठक

धनबादः लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की. उनसे 25 मई को मतदान के दिन मजबूत लोकतंत्र के गठन में अपनी जन भागीदारी और हिस्सेदारी सुनिश्चित करने अपील की. बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शकालीदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, चुनाव आइकॉन श्वेता किन्नर और विभिन्न सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे.

डीसी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को सही मायने में जिंदा रखना और मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है. साथ ही कहा कि 100% मतदान करने वाली सोसायटी को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. सोसाइटी के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल है. यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर प्रपत्र 6 भरकर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन करें.

सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दें. विभिन्न तरह की स्वीप एक्टिविटी का आयोजन करे. यदि किसी का नाम मतदाता सूची में है परंतु एपिक कार्ड नहीं है तो आयोग द्वारा दर्शाए गए अन्य 12 प्रकार के आई कार्ड से भी वे मतदान कर सकते हैं. उपायुक्त ने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के गठन में आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. मतदान दिवस छुट्टी का दिन नहीं है. घर से बूथ की थोड़ी दूरी, बूथ पर थोड़ी सी कतार देखकर मतदान नहीं करने की मानसिकता को बदलना है. हर जिम्मेदार एवं पढ़े-लिखे नागरिक के लिए मतदान करना उनका कर्तव्य है.

ये भी पढ़ेंः

लोकसभा चुनाव 2024: सिमडेगा में मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने में जुटा प्रशासन, वोटरों को जागरूक करने का निर्देश

वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने की कवायद में धनबाद जिला प्रशासन, सबसे ज्यादा वोटर लेकिन पिछले चुनाव में हुआ था सबसे कम मतदान

धनबाद में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी, लोगों को दिलाई वोटिंग करने की शपथ

Last Updated : Mar 29, 2024, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.