ETV Bharat / state

सांड के हमले में युवक की मौत के बाद जागा प्रशासन, पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू - Haldwani Bull Attack

Haldwani Bull Attack हल्द्वानी में आवारा जानवर मुसीबत बन गए हैं. इतना ही नहीं ये जानवर हमला कर लोगों की जान भी ले रहे हैं. बीते दिनों लालकुआं हल्द्वानी हाईवे पर आवारा सांड ने स्कूटी सवारों पर हमला कर दिया था. जिसमें सांड का सींग युवक के सीने के आर पार हो गया था. अब इस घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने आवारा पशुओं को पकड़ने और पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू दी है.

Haldwani Bull Attack
हल्द्वानी सांड का हमला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 29, 2024, 6:05 PM IST

हल्द्वानी: हल्दूचौड़ हाईवे पर आवारा सांड के हमले में स्कूटी सवार एक युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन और लालकुआं नगर पंचायत नींद से जाग गए हैं. अब नगर पंचायत और जिला प्रशासन की टीम ने आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पशुओं के कान में लगे टैग के आधार उनके स्वामियों का पता लगाने में जुट गई है.

हल्द्वानी उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि लालकुआं में अभियान के तहत नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों से आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अभी तक 3 गायों में टैग लगा पाया गया है, जिनमें से एक मवेशी के मालिक का भी पता लगा लिया गया है. उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.

इसके अलावा अन्य आवारा पशुओं को पकड़कर नगर निगम की ओर से संचालित अस्थायी गौशाला में रखा जा रहा है. वहीं, लालकुआं अधिशासी अभियंता नगर पंचायत राहुल कुमार सिंह ने बताया कि लालकुआं नगर में नगर पंचायत और राजस्व विभाग की टीम की ओर से आवारा पशुओं के कान में लगे टैग के चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है.

आवारा पशुओं को पकड़ने के साथ ही उन्हें शहर से खदेड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा इसके अलावा लोगों से अपील की जा रही है कि जानवरों को किसी भी तरह का कोई भोजन नहीं दें. कचरा, सब्जी रोटी और कुट्टी आवारा जानवरों को ना डाले.

इसी वजह से जानवरों की आवाजाही नगर में ज्यादा बढ़ रही है. जिससे दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है और खाने के लालच में जानवर भी जख्मी हो जाते हैं. जिनका उपचार समय पर न हो तो उन पर भी खतरा मंडराने लगता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ नगर पंचायत के वाहनों से भी इसका प्रचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: हल्दूचौड़ हाईवे पर आवारा सांड के हमले में स्कूटी सवार एक युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन और लालकुआं नगर पंचायत नींद से जाग गए हैं. अब नगर पंचायत और जिला प्रशासन की टीम ने आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पशुओं के कान में लगे टैग के आधार उनके स्वामियों का पता लगाने में जुट गई है.

हल्द्वानी उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि लालकुआं में अभियान के तहत नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों से आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अभी तक 3 गायों में टैग लगा पाया गया है, जिनमें से एक मवेशी के मालिक का भी पता लगा लिया गया है. उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.

इसके अलावा अन्य आवारा पशुओं को पकड़कर नगर निगम की ओर से संचालित अस्थायी गौशाला में रखा जा रहा है. वहीं, लालकुआं अधिशासी अभियंता नगर पंचायत राहुल कुमार सिंह ने बताया कि लालकुआं नगर में नगर पंचायत और राजस्व विभाग की टीम की ओर से आवारा पशुओं के कान में लगे टैग के चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है.

आवारा पशुओं को पकड़ने के साथ ही उन्हें शहर से खदेड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा इसके अलावा लोगों से अपील की जा रही है कि जानवरों को किसी भी तरह का कोई भोजन नहीं दें. कचरा, सब्जी रोटी और कुट्टी आवारा जानवरों को ना डाले.

इसी वजह से जानवरों की आवाजाही नगर में ज्यादा बढ़ रही है. जिससे दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है और खाने के लालच में जानवर भी जख्मी हो जाते हैं. जिनका उपचार समय पर न हो तो उन पर भी खतरा मंडराने लगता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ नगर पंचायत के वाहनों से भी इसका प्रचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.