ETV Bharat / state

CSJMU में अब लगेंगी डिस्टेंस लर्निंग की क्लासेस, विदेश में बैठकर पढ़ सकेंगे छात्र - CSJMU Online Classes

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 7:46 PM IST

सीएसजेएमयू (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) में अब डिस्टेंस लर्निंग की कक्षाएं लगेंगी. इसके जरिे अब विदेश में बैठकर भी छात्र पढ़ सकेंगे.

distance-online-learning-facility-in-chhatrapati-shahu-ji-maharaj-university-kanpur-soon
CSJMU में अब लगेंगी डिस्टेंस लर्निंग की कक्षाएं, विदेश में बैठकर पढ़ सकेंगे छात्र
जानकारी देते विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक का जहां तीन साल का कार्यकाल बुधवार से पूरा हो गया था. वहीं, आगामी 6 माह के विस्तार को लेकर गुरुवार को उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के संबंध में दो बड़ी घोषणाएं कर दीं. कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया, कि अब आगामी जुलाई से जहां पूरे सूबे के छात्रों को डिस्टेंस लर्निंग के चलते बीए व एमए के सभी पाठ्यक्रमों में पढ़ने का मौका मिल सकेगा.

जुलाई से ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी: जुलाई से ही विवि द्वारा आनलाइन कोर्सेस का संचालन भी शुरू होगा. जिसमें विदेश में बैठे छात्र बीसीए, एमसीए, बीबीए, एमबीए व बीकॉम की पढ़ाई कर सकेंगे. विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा, कि उक्त सुविधाओं के अलावा विवि कैम्पस में संचालित 100 से अधिक पाठ्यक्रमों में भी छात्रों के पास पढ़ाई का मौका रहेगा. वार्ता के दौरान विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया. वार्ता के दौरान प्रति कुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डा.अनिल यादव, डा.संदीप सिंह, डा. अंशू यादव आदि उपस्थित रहीं.

पहले डिग्री कॉलेजों में प्लेसमेंट मेला लगेगा: प्रो.विनय पाठक ने गुरुवार को वार्ता के दौरान बताया, कि छात्रों की पढ़ाई पूरी होते ही उनके सामने उनकी जॉब की चुनौती होती है. ऐसे में अब इस नए सत्र से विवि के साथ ही संबद्ध सभी डिग्री कॉलेजों में विवि द्वारा प्लेसमेंट मेला का आयोजन होगा. बोले, पहले डिग्री कॉलेजों के छात्रों को नौैकरी दिलवाएंगे, फिर विवि में प्लेसमेंट मेला आयोजित किया जाएगा.

कैम्पस में छात्र संख्या होगी 15 हजार, तो वहीं आनलाइन कोर्सेस में एक लाख छात्रों को जोड़ना है: विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने कहा कि मौजूदा समय में विवि कैम्पस में 9 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. यह छात्र संख्या आगामी सत्र तक 15 हजार पहुंचेगी, इसके लिए मेरी पूरी टीम काम करेगी. जबकि आनलाइन कोर्सेस में पांच साल के अंदर हमारा लक्ष्य है, कि हम 50 हजार से एक लाख छात्रों को प्रवेश दे सकें.

ये भी पढ़े- प्राइमरी स्कूलों में एडमिशन शुरू, बाल वाटिका में भेज जायेंगे 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे

जानकारी देते विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक का जहां तीन साल का कार्यकाल बुधवार से पूरा हो गया था. वहीं, आगामी 6 माह के विस्तार को लेकर गुरुवार को उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के संबंध में दो बड़ी घोषणाएं कर दीं. कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया, कि अब आगामी जुलाई से जहां पूरे सूबे के छात्रों को डिस्टेंस लर्निंग के चलते बीए व एमए के सभी पाठ्यक्रमों में पढ़ने का मौका मिल सकेगा.

जुलाई से ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी: जुलाई से ही विवि द्वारा आनलाइन कोर्सेस का संचालन भी शुरू होगा. जिसमें विदेश में बैठे छात्र बीसीए, एमसीए, बीबीए, एमबीए व बीकॉम की पढ़ाई कर सकेंगे. विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा, कि उक्त सुविधाओं के अलावा विवि कैम्पस में संचालित 100 से अधिक पाठ्यक्रमों में भी छात्रों के पास पढ़ाई का मौका रहेगा. वार्ता के दौरान विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया. वार्ता के दौरान प्रति कुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डा.अनिल यादव, डा.संदीप सिंह, डा. अंशू यादव आदि उपस्थित रहीं.

पहले डिग्री कॉलेजों में प्लेसमेंट मेला लगेगा: प्रो.विनय पाठक ने गुरुवार को वार्ता के दौरान बताया, कि छात्रों की पढ़ाई पूरी होते ही उनके सामने उनकी जॉब की चुनौती होती है. ऐसे में अब इस नए सत्र से विवि के साथ ही संबद्ध सभी डिग्री कॉलेजों में विवि द्वारा प्लेसमेंट मेला का आयोजन होगा. बोले, पहले डिग्री कॉलेजों के छात्रों को नौैकरी दिलवाएंगे, फिर विवि में प्लेसमेंट मेला आयोजित किया जाएगा.

कैम्पस में छात्र संख्या होगी 15 हजार, तो वहीं आनलाइन कोर्सेस में एक लाख छात्रों को जोड़ना है: विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने कहा कि मौजूदा समय में विवि कैम्पस में 9 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. यह छात्र संख्या आगामी सत्र तक 15 हजार पहुंचेगी, इसके लिए मेरी पूरी टीम काम करेगी. जबकि आनलाइन कोर्सेस में पांच साल के अंदर हमारा लक्ष्य है, कि हम 50 हजार से एक लाख छात्रों को प्रवेश दे सकें.

ये भी पढ़े- प्राइमरी स्कूलों में एडमिशन शुरू, बाल वाटिका में भेज जायेंगे 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.