ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: रामगढ़ जिला प्रशासन की कोशिश, रैली, ताशा बैंड, नुक्कड़ नाटक, छऊ नृत्य के माध्यम से किया जागरूक - VOTER AWARENESS IN RAMGARH

रामगढ़ में दूसरे चरण में मतदान है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया.

dist-administration-for-voting-awareness-rally-ramgarh
रामगढ़ में प्रशासन की तरफ से मतदाता जागरुकता अभियान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 2:07 PM IST

रामगढ़: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान निकाला गया. क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार ने जिले के शनिचरा बाजार से होते हुए सुभाष चौक तक मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया.

रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन में शहरी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन सिदो कान्हू स्टेडियम बाजारटांड, रामगढ़ से लोहार टोली होते हुए सुभाष चौक तक किया गया है.

मतदाता जागरुकता अभियान (ईटीवी भारत)
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता टीम ने मतदाताओं को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से आगामी 20 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान करने की अपील की. अभियान में उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई है. मतदाताओं को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र देकर जागरूक किया गया तथा अवश्य मतदान करने हेतु अपील की गई है.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि मतदान आपका अधिकार है और इस अधिकार के तहत 20 तारीख को घरों से बाहर निकलें और मतदान जरूर करें. वहीं डीसी चंदन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को हिस्सा लेना चाहिए मतदान हमारा अधिकार है और इस अधिकार को बखूबी निभाना चाहिए. हर एक वोट जरूरी होता है, इसलिए सभी मतदाताओं से अपील है कि 20 तारीख को मतदान के दिन सभी मतदाता अपने-अपने बूथ पर जाकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मतदाता जागरुकता अभियान, स्टार खिलाड़ी और कार्टून फिल्म के माध्यम से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

Jharkhand Election 2024: मतदान को लेकर प्रशासन तैयार, डीसी ने कहा- मजबूत लोकतंत्र के लिए भागीदार बने वोटर

रामगढ़: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान निकाला गया. क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार ने जिले के शनिचरा बाजार से होते हुए सुभाष चौक तक मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया.

रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन में शहरी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन सिदो कान्हू स्टेडियम बाजारटांड, रामगढ़ से लोहार टोली होते हुए सुभाष चौक तक किया गया है.

मतदाता जागरुकता अभियान (ईटीवी भारत)
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता टीम ने मतदाताओं को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से आगामी 20 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान करने की अपील की. अभियान में उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई है. मतदाताओं को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र देकर जागरूक किया गया तथा अवश्य मतदान करने हेतु अपील की गई है.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि मतदान आपका अधिकार है और इस अधिकार के तहत 20 तारीख को घरों से बाहर निकलें और मतदान जरूर करें. वहीं डीसी चंदन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को हिस्सा लेना चाहिए मतदान हमारा अधिकार है और इस अधिकार को बखूबी निभाना चाहिए. हर एक वोट जरूरी होता है, इसलिए सभी मतदाताओं से अपील है कि 20 तारीख को मतदान के दिन सभी मतदाता अपने-अपने बूथ पर जाकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मतदाता जागरुकता अभियान, स्टार खिलाड़ी और कार्टून फिल्म के माध्यम से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

Jharkhand Election 2024: मतदान को लेकर प्रशासन तैयार, डीसी ने कहा- मजबूत लोकतंत्र के लिए भागीदार बने वोटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.