हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें सरकार पर तंज कसा है. बागी विधायक ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के व्यवस्था परिवर्तन के नारे पर इस पोस्ट के जरिए प्रश्न चिन्ह लगाए हैं. सुजानपुर से बागी कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा आजकल फेसबुक पेज के माध्यम से जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. अकसर वह सोशल मीडिया पर अपनी इच्छाओं को व्यक्त करते रहते हैं. राजेंद्र राणा ने एक बार नहीं कई बार बगावती सुर अपनी सरकार को दिखाते रहे हैं.
राजेंद्र राणा का फेसबुक पोस्ट
राजेंद्र राणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बागी विधायकों को गद्दार बोलने के बाद अपने फेसबुक पेज पर इसका जवाब दिया है. बागी विधायक राजेंद्र राणा ने लिखा कि 'वाह रे व्यवस्था परिवर्तन, हिमाचली अस्मिता की मशाल थामने वाले गद्दार हो गए, बाहरी प्रत्याशी प्रदेश पर थोपने वाले साध हो गए. युवाओं की आवाज बुलंद करने वाले गद्दार हो गए और युवाओं को धोखा देने वाले साध हो गए. कौन साध है,कौन गद्दार, फैसला करेगा जन दरबार.' वहीं, बागी विधायक सुधीर शर्मा ने भी
क्रॉस वोटिंग के बाद मचा सियासी संग्राम
बता दें कि सुजानपुर से राजेंद्र राणा, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, बड़सर से आईडी लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो, गगरेट से चैतन्य शर्मा और लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया है. इससे 68 विधायकों वाली हिमाचल विधानसभा में 40 एमएलए होने के बावजूद कांग्रेस चुनाव हार गई. इस वजह से सरकार गिरने का खतरा भी मंडराने लगा. विधानसभा स्पीकर द्वारा इन 6 नेताओं को अयोग्य करार दिया है. वहीं, इसी दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: 6 काले नागों ने अपना ईमान बेचा, जनता माफ नहीं करेगी: सीएम सुक्खू