ETV Bharat / state

राजसमंद में बोर्ड लगाने को लेकर विवाद, एक्शन में पुलिस, मौके पर पुलिसकर्मी तैनात - RAJSAMAND BOARD DISPUTE

राजसमंद में अवैध बोर्ड लगाने को लेकर विवाद, बिगड़ा माहौल. मौके पर पुलिसकर्मी तैनात.

Rajsamand Board Dispute
राजसमंद में बोर्ड लगाने को लेकर विवाद (ETV BHARAT Rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 8:43 PM IST

राजसमंद : राजसमंद शहर में मामू भाणेज रोड पर शुक्रवार को करीब 3 बजे समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अवैध बोर्ड लगाने की बात पर उपजे विवाद से माहौल गरमा गया. उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता और पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव के साथ भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. साथ ही अवैध बोर्ड को जब्त करते हुए अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों को पुलिस हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा रही है. सड़क जाम को हटाने के लिए पुलिस ने हवा में लाठियां भी लहराई. इस दौरान कुछ देर तक शहर का मुख्य मार्ग बंद रहा. फिलहाल मौके पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.

राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि मामू भाणेज रोड पर कुछ लोगों द्वारा बोर्ड लगाया जा रहा था. हालांकि, जब पुलिस ने पूछा तो उनके पास न तो प्रशासन की कोई अनुमति थी और न ही कोई वैध दस्तावेज पाए गए. समझाइश के बाद भी लोग नहीं माने. ऐसे में उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, तहसीलदार विजय कुमार, डीएसपी विवेक सिंह राव, थाना प्रभारी योगेश चौहान के साथ प्रशिक्षु आरएएस लतिका पालीवाल, आकांक्षा पालीवाल व भू अभिलेख निरीक्षक पकंज पालीवाल मौके पर पहुंचे. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काफी देर तक समझाइश की गई, मगर आक्रोशित लोग बोर्ड लगाने पर अड़ गए.

राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान (ETV BHARAT Rajsamand)

इसे भी पढ़ें - कुचामनसिटी: भूखंड पर कब्जे को लेकर बवाल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर बोला धावा, 9 लोग हिरासत में - DISPUTE OVER POSSESSION OF PLOT

ऐसे में उपखंड अधिकारी ने कहा कि शहर में किसी भी तरह का बोर्ड बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं लगाया जा सकता है और जन सुविधा के लिए कोई बोर्ड लगाना भी हो, तो नगर परिषद द्वारा लगाया जा सकता है. हालांकि, बाद में नगर परिषद से निरीक्षक गिरीराज गर्ग के साथ टीम मौके पर पहुंची और विवादित बोर्ड को जब्त कर लिया गया. इस आक्रोशित लोग रास्ता जाम करने लगे, तो पुलिस ने हवा में लाठियां लहराई और लोगों को वहां से भगाया.

विवाद के बाद एक्शन में पुलिस (ETV BHARAT Rajsamand)

साथ ही शहर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों को पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोग मौके से भाग खड़े हुए, तो पुलिस ने उनकी पहचान करते हुए हिरासत में लेने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. फिलहाल मामू भाणेज रोड पर विशेष पुलिस जाप्ता की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें - घर में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला, 4 लोग घायल, सरपंच सहित 11 पर मामला दर्ज - घर में घुसकर परिवार पर हमला

जानें क्या है पूरा विवाद : राजसमंद शहर के मामू भाणेज रोड पर समुदाय विशेष द्वारा संकेतक बोर्ड लगाया जा रहा था. इसके लिए रोड किनारे खुदाई की जा रही थी और बोर्ड स्थापना के बाद पुष्प अर्पण का कार्यक्रम तय था. इसकी सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोर्ड लगाने के लिए किसी अनुमति के बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे पाए. चूंकि पहले भी यहां पर एक बोर्ड को लेकर विवाद हो चुका है. इसलिए प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए विवादित बोर्ड व अन्य सामानों को जब्त कर लिया.

मौके पर शांति, पुलिस कर रही जांच : बिना अनुमति बोर्ड लगाने के लिए कुछ लोग अड़ गए, जिससे विवाद हो गया. मगर उपखंड अधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक की समझाइश से विवाद शांत हो गया. नगर परिषद ने बोर्ड को जब्त कर लिया है. अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान करते हुए उन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा रही है.

राजसमंद : राजसमंद शहर में मामू भाणेज रोड पर शुक्रवार को करीब 3 बजे समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अवैध बोर्ड लगाने की बात पर उपजे विवाद से माहौल गरमा गया. उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता और पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव के साथ भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. साथ ही अवैध बोर्ड को जब्त करते हुए अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों को पुलिस हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा रही है. सड़क जाम को हटाने के लिए पुलिस ने हवा में लाठियां भी लहराई. इस दौरान कुछ देर तक शहर का मुख्य मार्ग बंद रहा. फिलहाल मौके पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.

राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि मामू भाणेज रोड पर कुछ लोगों द्वारा बोर्ड लगाया जा रहा था. हालांकि, जब पुलिस ने पूछा तो उनके पास न तो प्रशासन की कोई अनुमति थी और न ही कोई वैध दस्तावेज पाए गए. समझाइश के बाद भी लोग नहीं माने. ऐसे में उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, तहसीलदार विजय कुमार, डीएसपी विवेक सिंह राव, थाना प्रभारी योगेश चौहान के साथ प्रशिक्षु आरएएस लतिका पालीवाल, आकांक्षा पालीवाल व भू अभिलेख निरीक्षक पकंज पालीवाल मौके पर पहुंचे. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काफी देर तक समझाइश की गई, मगर आक्रोशित लोग बोर्ड लगाने पर अड़ गए.

राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान (ETV BHARAT Rajsamand)

इसे भी पढ़ें - कुचामनसिटी: भूखंड पर कब्जे को लेकर बवाल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर बोला धावा, 9 लोग हिरासत में - DISPUTE OVER POSSESSION OF PLOT

ऐसे में उपखंड अधिकारी ने कहा कि शहर में किसी भी तरह का बोर्ड बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं लगाया जा सकता है और जन सुविधा के लिए कोई बोर्ड लगाना भी हो, तो नगर परिषद द्वारा लगाया जा सकता है. हालांकि, बाद में नगर परिषद से निरीक्षक गिरीराज गर्ग के साथ टीम मौके पर पहुंची और विवादित बोर्ड को जब्त कर लिया गया. इस आक्रोशित लोग रास्ता जाम करने लगे, तो पुलिस ने हवा में लाठियां लहराई और लोगों को वहां से भगाया.

विवाद के बाद एक्शन में पुलिस (ETV BHARAT Rajsamand)

साथ ही शहर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों को पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोग मौके से भाग खड़े हुए, तो पुलिस ने उनकी पहचान करते हुए हिरासत में लेने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. फिलहाल मामू भाणेज रोड पर विशेष पुलिस जाप्ता की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें - घर में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला, 4 लोग घायल, सरपंच सहित 11 पर मामला दर्ज - घर में घुसकर परिवार पर हमला

जानें क्या है पूरा विवाद : राजसमंद शहर के मामू भाणेज रोड पर समुदाय विशेष द्वारा संकेतक बोर्ड लगाया जा रहा था. इसके लिए रोड किनारे खुदाई की जा रही थी और बोर्ड स्थापना के बाद पुष्प अर्पण का कार्यक्रम तय था. इसकी सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोर्ड लगाने के लिए किसी अनुमति के बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे पाए. चूंकि पहले भी यहां पर एक बोर्ड को लेकर विवाद हो चुका है. इसलिए प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए विवादित बोर्ड व अन्य सामानों को जब्त कर लिया.

मौके पर शांति, पुलिस कर रही जांच : बिना अनुमति बोर्ड लगाने के लिए कुछ लोग अड़ गए, जिससे विवाद हो गया. मगर उपखंड अधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक की समझाइश से विवाद शांत हो गया. नगर परिषद ने बोर्ड को जब्त कर लिया है. अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान करते हुए उन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Dec 13, 2024, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.