ETV Bharat / state

सहरसा में डीजे बजाने को लेकर विवाद, गोलीबारी में महिला घायल - डीजे बजाने को लेकर विवाद

Saharsa News: सहरसा में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में बात फायरिंग तक पहुंच गई. गोलीबारी में एक महिला घायल हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डीजे बजाने को लेकर विवाद
डीजे बजाने को लेकर विवाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 10:56 AM IST

सहरसाः सहरसा में शुक्रवार को देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव की बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों समुदायों को समझाया बुझाया.

डीजे बजाने को लेकर हुआ विवादः मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती मां की मूर्ति विसर्जन करने के लिए कुछ युवक डीजे बजाते हुए जा रहा थे. इसी बीच दूसरे पक्ष ने डीजे की आवाज कम करने को कहा. इसी बात पर दोनों पक्ष में गाली गलौज और पत्थर बाजी शुरू हो गई. साथ ही साथ फायरिंग की भी बात भी सामने आ रही है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया.

उपमेयर ने की लोगों से अपीलः वहीं इस घटना को लेकर गणेश कुमार ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी. आरोप है कि डीजे नहीं बंद करने पर गोली मारने की बात कही गई. गणेश कुमार का कहना है कि लगभग 10 राउंड गोली भी चली है, जिसमें एक खोखा भी बरामद हुआ है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे उप मेयर गुड्डू हयात ने कहा कि "दो समुदाय के बीच झगड़ा हुआ है. हमलोग आए हैं, शांति बनाने के लिए और दोनों समुदाय से अपील कर रहे हैं".

एसडीपीओ का क्या है कहनाः इस संबंध में एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि "हिंसक घटना की बात सामने आई है. स्थिति नियंत्रण में है. बाकी जांच में पता चल पायेगा. उन्होंने ये भी बताया कि यह विसर्जन के बाद कि घटना है. डीजे पर गाना बजने को लेकर विवाद हुआ है".

ये भी पढे़ंः दरभंगा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव में कई लोग घायल

सहरसाः सहरसा में शुक्रवार को देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव की बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों समुदायों को समझाया बुझाया.

डीजे बजाने को लेकर हुआ विवादः मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती मां की मूर्ति विसर्जन करने के लिए कुछ युवक डीजे बजाते हुए जा रहा थे. इसी बीच दूसरे पक्ष ने डीजे की आवाज कम करने को कहा. इसी बात पर दोनों पक्ष में गाली गलौज और पत्थर बाजी शुरू हो गई. साथ ही साथ फायरिंग की भी बात भी सामने आ रही है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया.

उपमेयर ने की लोगों से अपीलः वहीं इस घटना को लेकर गणेश कुमार ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी. आरोप है कि डीजे नहीं बंद करने पर गोली मारने की बात कही गई. गणेश कुमार का कहना है कि लगभग 10 राउंड गोली भी चली है, जिसमें एक खोखा भी बरामद हुआ है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे उप मेयर गुड्डू हयात ने कहा कि "दो समुदाय के बीच झगड़ा हुआ है. हमलोग आए हैं, शांति बनाने के लिए और दोनों समुदाय से अपील कर रहे हैं".

एसडीपीओ का क्या है कहनाः इस संबंध में एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि "हिंसक घटना की बात सामने आई है. स्थिति नियंत्रण में है. बाकी जांच में पता चल पायेगा. उन्होंने ये भी बताया कि यह विसर्जन के बाद कि घटना है. डीजे पर गाना बजने को लेकर विवाद हुआ है".

ये भी पढे़ंः दरभंगा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव में कई लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.