चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक में चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सुक्खू मौजूद रहे. इस बीच पार्टी के समर्थकों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन कुमार बंसल के समर्थक थे तो दूसरी तरफ चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी के समर्थक. दोनों के समर्थकों ने एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस में कलह! दोनों गुटों के समर्थक देखते ही देखते हाथापाई करने लगे. सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया. विवाद की वजह से राजीव शुक्ला 20 मिनट के अंदर ही बैठक छोड़कर चले गए. चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला को यहां तक कहना पड़ा कि वो यहां पर टिकट देने नहीं आए हैं. जब पवन कुमार बंसल से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि बूथ लेवल पर समर्थकों की मीटिंग थी.
आमने-सामने हुए पवन बंसल और एचएस लकी के समर्थक: पवन बंसल ने कहा कि अंदर हुई नारेबाजी पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा. पवन बंसल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली. वहीं कांग्रेस के दूसरे नेता भी मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. बतां दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चंडीगढ़ में कांग्रेस की ये अहम बैठक हुई थी, लेकिन इस बैठक में पवन बंसल और एचएस लकी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों गुट के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- ED से डरकर बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल? सुनिए क्या जवाब दिया - NAVEEN JINDAL ON ED