झालावाड़. जिले के पगारिया थाना क्षेत्र के आवर कस्बे में गौ कथा से पूर्व बैंडबाजे के साथ निकाली जा रही शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना से नाराज एक पक्ष के लोगों ने 4-5 बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पगारिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को हिरासत में लिया है. साथ ही अन्य की तलाश की जा रही है.
पगारिया थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल तक एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत में बताया गया कि क्षेत्र में गौ सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार शाम को शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा था. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें - मामूली बात पर दो पक्षों में झगड़ा और पथराव, एक पक्ष ने कराया मामला दर्ज - Stone Pelting In Dholpur
शोभायात्रा तय मार्ग से निकल रही थी. इसी बीच कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा में व्यवधान पैदा किया. साथ ही बैंडबाजे को बंद करवा दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोबारा शोभायात्रा शुरू कराई गई. इधर, भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि आवर कस्बे में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर भेजकर शांति व्यवस्था कायम की गई.