ETV Bharat / state

बस्ती में पुरानी रंजिश में दो पक्ष आपस में भिड़े, पथराव में थानेदार घायल, सिपाही पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास - basti news - BASTI NEWS

बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट (basti news) हुई. इस दौरान पथराव में थानेदार घायल हो गए. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.

बस्ती में पुरानी रंजिश में पथराव में थानेदार घायल
बस्ती में पुरानी रंजिश में पथराव में थानेदार घायल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 12:54 PM IST

बस्ती : जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में रविवार रात को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर छत से पथराव शुरू हो गया. जिसमें थानेदार के हाथ में चोट लग गई. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने तो सिपाही पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस घटना की जानकारी होते ही आला अफसर गांव में पहुंचे. तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. दोनों पक्षों से तमाम लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस कई गंभीर धाराओं में एफआईआर लिखने की तैयारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, दुबौलिया थाना क्षेत्र के बंजरिया सूबी ग्राम पंचायत के लोनिहाटा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर देर रात राम लौट और राहुल चौहान के बीच मारपीट हो गई. देखते ही देखते मामला काफी बढ़ गया. दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्द्र कांत पांडेय ने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया, तब तक दोनों तरफ के लोग और भी आक्रोशित हो गए और पुलिस के ऊपर ही अपनी अपनी छत से ईंट पत्थर चलाने लगे, जिससे थानाध्यक्ष चन्द्र पांडे के दाहिने हाथ में चोट लग गई. हालांकि पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, डायल 112 के एक सिपाही पर एक पक्ष ने गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना में दोनों पक्षों के तरफ से कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं.

थानाध्यक्ष चंद्रकांत कांत पांडेय ने बताया कि पत्थरबाजी में उनके हाथ की कोहनी में मामूली चोट आई है. अब गांव में स्थिति नियंत्रण में है और तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है. देर रात आला अधिकारियों ने भी गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की. कानून को हाथ में लेने वाले मनबढ़ लोगों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : बरेली में बवाल, युवती के अपहरण के आरोपी का घर-दुकान फूंका, पुलिस पर फेंके पत्थर, गाड़ी भी तोड़ी, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Bareilly girl kidnapping ruckus

यह भी पढ़ें : लखनऊ में संघ की शाखा पर पथराव, कूड़ा भी फेंका; स्वयंसेवकों को धमकी देते हुए भाग निकले हमलावर, FIR - Stone pelting at RSS branch Lucknow

बस्ती : जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में रविवार रात को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर छत से पथराव शुरू हो गया. जिसमें थानेदार के हाथ में चोट लग गई. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने तो सिपाही पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस घटना की जानकारी होते ही आला अफसर गांव में पहुंचे. तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. दोनों पक्षों से तमाम लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस कई गंभीर धाराओं में एफआईआर लिखने की तैयारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, दुबौलिया थाना क्षेत्र के बंजरिया सूबी ग्राम पंचायत के लोनिहाटा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर देर रात राम लौट और राहुल चौहान के बीच मारपीट हो गई. देखते ही देखते मामला काफी बढ़ गया. दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्द्र कांत पांडेय ने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया, तब तक दोनों तरफ के लोग और भी आक्रोशित हो गए और पुलिस के ऊपर ही अपनी अपनी छत से ईंट पत्थर चलाने लगे, जिससे थानाध्यक्ष चन्द्र पांडे के दाहिने हाथ में चोट लग गई. हालांकि पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, डायल 112 के एक सिपाही पर एक पक्ष ने गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना में दोनों पक्षों के तरफ से कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं.

थानाध्यक्ष चंद्रकांत कांत पांडेय ने बताया कि पत्थरबाजी में उनके हाथ की कोहनी में मामूली चोट आई है. अब गांव में स्थिति नियंत्रण में है और तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है. देर रात आला अधिकारियों ने भी गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की. कानून को हाथ में लेने वाले मनबढ़ लोगों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : बरेली में बवाल, युवती के अपहरण के आरोपी का घर-दुकान फूंका, पुलिस पर फेंके पत्थर, गाड़ी भी तोड़ी, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Bareilly girl kidnapping ruckus

यह भी पढ़ें : लखनऊ में संघ की शाखा पर पथराव, कूड़ा भी फेंका; स्वयंसेवकों को धमकी देते हुए भाग निकले हमलावर, FIR - Stone pelting at RSS branch Lucknow

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.