ETV Bharat / state

दिल्ली के तिगड़ी इलाके में पड़ोस के झगड़े में जमकर चले चाकू, एक की मौत - Murder in Neighbor dispute - MURDER IN NEIGHBOR DISPUTE

Murder In Tigdi Area of Delhi: पुलिस के मुताबिक तिगड़ी इलाके में पड़ोसियों में विवाद की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ एक शख्स मिला, जिसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

MURDER IN TIGDI AREA OF DELHI
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 7:09 AM IST

नई दिल्ली: इन दिनों राजधानी में अपराध बेलगाम हो चला है. दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके मे दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. यह घटना रविवार शाम की है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय कमल सिंह के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले रितिकेश को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तिगड़ी पुलिस को संगम विहार इलाके में स्थित एक बिल्डिंग के नीचे चाकूबाजी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को घायल अवस्था में कमल सिंह नामक युवक मिला. उस पर चाकू के कई घाव थे, उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. वारदात वाली जगह पर चारों तरफ खून नजर आ रहा है. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. साथ ही झगड़े के कारणों को भी जानने की कोशिश कर रही है.

इधर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को भी इलाके से दबोच लिया. तत्काल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है. सम्भव है इस घटना मे और कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

दिल्ली में बेलगाम क्राइम, आए दिन हो रहे कत्ल

  • 27 सितंबर 2024: राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले 27 सितंबर को नरेला थाना इलाके में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला. मृतक का सिर और चेहरा पत्थर से कुचला गया है. युवक की बहुत बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस ने दावा किया था कि जल्द युवक की शिनाख्त कर मामले को सुलझा लिया जाएगा.
  • 24 सिंतबर 2024: वहीं 24 सितंबर को दिल्ली के प्रेम नगर इलाके कुछ लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों और रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी. मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उससे एक गाड़ी का शीशा टूट गया था. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
  • 23 सितंबर 2024: मोबाइल की पार्टी ना देने पर हत्या: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर मार्केट में कुछ दोस्तों ने अपने दोस्त की बीच बाजार चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मोबाइल खरीदने पर दोस्तों को पार्टी देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- नोएडा में पत्नी की हत्या कर पति फरार: वारदात के 48 घंटे बाद भी हत्यारोपी को नहीं तलाश सकी पुलिस

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में हैवान बना पिता, चोरी के शक में पीट-पीटकर बेटे को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: इन दिनों राजधानी में अपराध बेलगाम हो चला है. दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके मे दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. यह घटना रविवार शाम की है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय कमल सिंह के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले रितिकेश को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तिगड़ी पुलिस को संगम विहार इलाके में स्थित एक बिल्डिंग के नीचे चाकूबाजी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को घायल अवस्था में कमल सिंह नामक युवक मिला. उस पर चाकू के कई घाव थे, उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. वारदात वाली जगह पर चारों तरफ खून नजर आ रहा है. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. साथ ही झगड़े के कारणों को भी जानने की कोशिश कर रही है.

इधर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को भी इलाके से दबोच लिया. तत्काल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है. सम्भव है इस घटना मे और कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

दिल्ली में बेलगाम क्राइम, आए दिन हो रहे कत्ल

  • 27 सितंबर 2024: राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले 27 सितंबर को नरेला थाना इलाके में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला. मृतक का सिर और चेहरा पत्थर से कुचला गया है. युवक की बहुत बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस ने दावा किया था कि जल्द युवक की शिनाख्त कर मामले को सुलझा लिया जाएगा.
  • 24 सिंतबर 2024: वहीं 24 सितंबर को दिल्ली के प्रेम नगर इलाके कुछ लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों और रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी. मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उससे एक गाड़ी का शीशा टूट गया था. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
  • 23 सितंबर 2024: मोबाइल की पार्टी ना देने पर हत्या: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर मार्केट में कुछ दोस्तों ने अपने दोस्त की बीच बाजार चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मोबाइल खरीदने पर दोस्तों को पार्टी देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- नोएडा में पत्नी की हत्या कर पति फरार: वारदात के 48 घंटे बाद भी हत्यारोपी को नहीं तलाश सकी पुलिस

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में हैवान बना पिता, चोरी के शक में पीट-पीटकर बेटे को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.