सिरसा: सिरसा में दिशा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद सुनीता दुग्गल ने की. प्रत्येक 3 माह के अंतराल पर बैठक का आयोजन किया जाता है और अधिकारियों से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली जाती है. बैठक के दौरान सांसद सुनीता दुग्गल एडीसी और नगर परिषद के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराज दिखाई दीं.
अधिकारियों पर गुस्सा: सांसद सुनीती दुग्गल ने एडीसी और नगर परिषद के अधिकारियों तथा कई अन्य विभागों के अधिकारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर लताड़ लगाई. कार्य में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी गयी कि वे अपना रवैया बदलें. उनका ढीला ढाला रवैया नहीं चलेगा. इसी के साथ संतोषजनक काम करने वाले अधिकारियों को सांसद की ओर से सम्मानित भी किया गया. बैठक के दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा घोषित कार्यों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर रिपोर्ट कार्ड सांसद के समक्ष रखा.
दो दर्जन एजेंडे: बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि बैठक में करीब दो दर्जन एजेंडे रखे गए थे. इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. सांसद दुग्गल ने बताया कि स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट और सड़कों की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति जैसे कार्यों पर ज्यादा फोकस किया गया. ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की होगी जीत: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता हर समय तैयार है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा. सिरसा से पूर्व सांसद अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को फायदा मिलेगा.
।