ETV Bharat / state

सांसद सुनीता दुग्गल ने दिशा की बैठक में सुस्त अधिकारियों की लगाई क्लास, जल्द सुधरने का दिया अल्टीमेटम - सिरसा में दिशा की बैठक

disha meeting: सिरसा में सांसद सुनीती दुग्गल ने दिशा की बैठक में भाग लिया. सांसद ने वैसे अधिकारियों को डांटा जो अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं. बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप नेता अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी को फायदा होगा.

disha meeting
दिशा की बैठक
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2024, 3:02 PM IST

सिरसा: सिरसा में दिशा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद सुनीता दुग्गल ने की. प्रत्येक 3 माह के अंतराल पर बैठक का आयोजन किया जाता है और अधिकारियों से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली जाती है. बैठक के दौरान सांसद सुनीता दुग्गल एडीसी और नगर परिषद के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराज दिखाई दीं.

अधिकारियों पर गुस्सा: सांसद सुनीती दुग्गल ने एडीसी और नगर परिषद के अधिकारियों तथा कई अन्य विभागों के अधिकारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर लताड़ लगाई. कार्य में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी गयी कि वे अपना रवैया बदलें. उनका ढीला ढाला रवैया नहीं चलेगा. इसी के साथ संतोषजनक काम करने वाले अधिकारियों को सांसद की ओर से सम्मानित भी किया गया. बैठक के दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा घोषित कार्यों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर रिपोर्ट कार्ड सांसद के समक्ष रखा.

दो दर्जन एजेंडे: बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि बैठक में करीब दो दर्जन एजेंडे रखे गए थे. इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. सांसद दुग्गल ने बताया कि स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट और सड़कों की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति जैसे कार्यों पर ज्यादा फोकस किया गया. ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की होगी जीत: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता हर समय तैयार है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा. सिरसा से पूर्व सांसद अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को फायदा मिलेगा.

सिरसा: सिरसा में दिशा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद सुनीता दुग्गल ने की. प्रत्येक 3 माह के अंतराल पर बैठक का आयोजन किया जाता है और अधिकारियों से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली जाती है. बैठक के दौरान सांसद सुनीता दुग्गल एडीसी और नगर परिषद के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराज दिखाई दीं.

अधिकारियों पर गुस्सा: सांसद सुनीती दुग्गल ने एडीसी और नगर परिषद के अधिकारियों तथा कई अन्य विभागों के अधिकारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर लताड़ लगाई. कार्य में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी गयी कि वे अपना रवैया बदलें. उनका ढीला ढाला रवैया नहीं चलेगा. इसी के साथ संतोषजनक काम करने वाले अधिकारियों को सांसद की ओर से सम्मानित भी किया गया. बैठक के दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा घोषित कार्यों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर रिपोर्ट कार्ड सांसद के समक्ष रखा.

दो दर्जन एजेंडे: बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि बैठक में करीब दो दर्जन एजेंडे रखे गए थे. इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. सांसद दुग्गल ने बताया कि स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट और सड़कों की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति जैसे कार्यों पर ज्यादा फोकस किया गया. ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की होगी जीत: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता हर समय तैयार है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा. सिरसा से पूर्व सांसद अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर जीते, INDIA गठबंधन प्रत्याशी को हराया, हाई कोर्ट जाएगी AAP-कांग्रेस

ये भी पढ़ें: कैथल में बदमाशों के हौसले बुलंद, लुटेरों ने सीएससी संचालक के मुंह पर मारी गोली, गंभीर हालात में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.