झांसी : जिले में 3 साल की मासूम के साथ हैवानियत की गई थी. इस घटना के 48 घंटे भी नहीं बीते थे कि 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आ गया. आरोप है कि पिता को ढूंढने निकली बच्ची के साथ अधेड़ ने रेप करने की कोशिश की. इस दौरान महिलाओं ने आरोपी को अर्धनग्न अवस्था में पकड़ लिया. पिटाई के बाद महिलाओं ने पुलिस बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया. महिलाओं की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
झांसी में पिछले दो दिन में लगातार मासूम के साथ दुष्कर्म की दो अलग-अलग घटनाओं ने शहरवासियों की नींद उड़ा कर रख दी है. पुलिस के मुताबिक, जिले के सदर बाजार थाना इलाके में मंगलवार को एक 25 साल के युवक ने मासूम के पिता को शराब पिलाकर बच्ची के दुष्कर्म किया और नाले में फेंक दिया, वहीं दूसरी ओर प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति (52) ने पड़ोस की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
सीओ स्नेहा तिवारी ने ईटीवी भारत को बताया कि बच्ची की मां ने बेटी को खाना खाने के लिए पिता को बुलाने के लिए भेजा था. पिता को बुलाने के लिए जैसे ही बच्ची पहुंची तो वहां मौजूद अधेड़ व्यक्ति बच्ची को बहला फुसलाकर मंदिर के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान मंदिर में पहले से ही मौजूद महिलाओं ने आरोपी अधेड़ युवक को पकड़ लिया. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : पिता को शराब पिलाकर, 3 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार