ETV Bharat / state

अस्पतालों में दवा की कमी पर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव पर दर्ज होगा मामला, मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी - Discussion on medicine shortage

Discussion on medicine shortage: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को दवा की कमी पर चर्चा की गई. इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभा भारद्वाज ने एलजी वीके सक्सेना पर भी निशाना साधा.

author img

By PTI

Published : Apr 8, 2024, 4:42 PM IST

Discussion on medicine shortage
Discussion on medicine shortage

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में दवाओं की कमी को लेकर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे. दरअसल आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में दवाओं की कमी और "कुछ संबंधित अधिकारियों" द्वारा मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त नैदानिक ​​​​परीक्षणों को रोकने का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाया था.

विधानसभा में सौरक्ष भारद्वाज ने दो रिपोर्ट पेश कीं, जिनमें मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव की रिपोर्ट भी शामिल है. इसमें कहा गया है कि उन्होंने लिखित रूप में दिया है कि अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में दवाएं उपलब्ध थीं और जो अनुपलब्ध थीं, उन्हें बदल दिया गया. दूसरी रिपोर्ट विधायकों की प्रतिक्रिया, समाचार रिपोर्ट और उनकी अपनी पूछताछ पर आधारित थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व नियोजित साजिश' के तहत बोलियां उपलब्ध होने के बावजूद 2023 की केंद्रीय खरीद एजेंसी (सीपीए) निविदा को अंतिम रूप नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, 'सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और मोहल्ला क्लीनिकों के लिए दवाएं सीपीए के माध्यम से खरीदी जाती हैं.'

भारद्वाज ने कहा कि जनवरी में दवा की कमी और मोहल्ला क्लीनिक में जांच बंद होने का मामला सामने आया था. उन्होंने विवरण और कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को 12 फरवरी, फिर 4 मार्च और 18 मार्च को पत्र लिखा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अस्पतालों द्वारा स्थानीय खरीद या अनुबंध दर पर खरीद के माध्यम से दवा खरीद के वैकल्पिक तरीके हैं, लेकिन चिकित्सा अधीक्षकों और चिकित्सा निदेशकों ने 1 मार्च और 11 मार्च को हुई बैठकों में बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परिपत्रों के कारण यह असंभव हो गया है.

उन्होंने सदन में कहा कि सीपीए की टेंडर में बाधा डालकर दवा आपूर्ति रोकने की पूर्व नियोजित साजिश थी. अगर अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में दवाएं ही उपलब्ध नहीं हैं तो (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल या सौरभ भारद्वाज क्या करेंगे. इस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें बार-बार पत्र लिखा और बताया कि मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव दवाओं की कमी को 'छिपाकर' मुझे और दिल्ली सरकार को गुमराह कर रहे थे. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें-सरकारी अस्पतालों की बदहाली को लेकर LG ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा तल्खी भरा पत्र, श्वेत पत्र लाने की दी नसीहत

दिल्ली के स्वाथ्य मंत्री ने आगे कहा कि लाखों लोग दवाओं के लिए सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और मोहल्ला क्लीनिकों पर निर्भर हैं, जिनमें गंभीर बीमारियों के मामले भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अगर दवाओं की कमी के कारण किसी की मृत्यु हो जाती है या वह गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है तो क्या मामले में आपराधिक मुकदमा शुरू नहीं किया जाना चाहिए. हम चुप नहीं बैठेंगे और केस दर्ज कराएंगे. हम इसे ऐसे ही नहीं जाने देंगे. इस दौपरान गौतम, संजीव झा, राखी बिड़ला और महेंद्र गोयल समेत आप के कई विधायकों ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में दवाओं की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया.

(पीटीआई)

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG को लिखी चिट्ठी, अस्पतालों में दवाइयों से जुड़ी गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में दवाओं की कमी को लेकर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे. दरअसल आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में दवाओं की कमी और "कुछ संबंधित अधिकारियों" द्वारा मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त नैदानिक ​​​​परीक्षणों को रोकने का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाया था.

विधानसभा में सौरक्ष भारद्वाज ने दो रिपोर्ट पेश कीं, जिनमें मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव की रिपोर्ट भी शामिल है. इसमें कहा गया है कि उन्होंने लिखित रूप में दिया है कि अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में दवाएं उपलब्ध थीं और जो अनुपलब्ध थीं, उन्हें बदल दिया गया. दूसरी रिपोर्ट विधायकों की प्रतिक्रिया, समाचार रिपोर्ट और उनकी अपनी पूछताछ पर आधारित थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व नियोजित साजिश' के तहत बोलियां उपलब्ध होने के बावजूद 2023 की केंद्रीय खरीद एजेंसी (सीपीए) निविदा को अंतिम रूप नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, 'सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और मोहल्ला क्लीनिकों के लिए दवाएं सीपीए के माध्यम से खरीदी जाती हैं.'

भारद्वाज ने कहा कि जनवरी में दवा की कमी और मोहल्ला क्लीनिक में जांच बंद होने का मामला सामने आया था. उन्होंने विवरण और कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को 12 फरवरी, फिर 4 मार्च और 18 मार्च को पत्र लिखा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अस्पतालों द्वारा स्थानीय खरीद या अनुबंध दर पर खरीद के माध्यम से दवा खरीद के वैकल्पिक तरीके हैं, लेकिन चिकित्सा अधीक्षकों और चिकित्सा निदेशकों ने 1 मार्च और 11 मार्च को हुई बैठकों में बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परिपत्रों के कारण यह असंभव हो गया है.

उन्होंने सदन में कहा कि सीपीए की टेंडर में बाधा डालकर दवा आपूर्ति रोकने की पूर्व नियोजित साजिश थी. अगर अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में दवाएं ही उपलब्ध नहीं हैं तो (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल या सौरभ भारद्वाज क्या करेंगे. इस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें बार-बार पत्र लिखा और बताया कि मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव दवाओं की कमी को 'छिपाकर' मुझे और दिल्ली सरकार को गुमराह कर रहे थे. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें-सरकारी अस्पतालों की बदहाली को लेकर LG ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा तल्खी भरा पत्र, श्वेत पत्र लाने की दी नसीहत

दिल्ली के स्वाथ्य मंत्री ने आगे कहा कि लाखों लोग दवाओं के लिए सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और मोहल्ला क्लीनिकों पर निर्भर हैं, जिनमें गंभीर बीमारियों के मामले भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अगर दवाओं की कमी के कारण किसी की मृत्यु हो जाती है या वह गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है तो क्या मामले में आपराधिक मुकदमा शुरू नहीं किया जाना चाहिए. हम चुप नहीं बैठेंगे और केस दर्ज कराएंगे. हम इसे ऐसे ही नहीं जाने देंगे. इस दौपरान गौतम, संजीव झा, राखी बिड़ला और महेंद्र गोयल समेत आप के कई विधायकों ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में दवाओं की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया.

(पीटीआई)

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG को लिखी चिट्ठी, अस्पतालों में दवाइयों से जुड़ी गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.