नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में बजट पर चर्चा के दूसरे दिन आधा दर्जन से अधिक विधायकों ने अपनी बातें रखी. हालांकि, जब चर्चा हो रही थी, तब विपक्ष सदन में नहीं था. इस चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री व आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने अनुसूचित जाति/जनजाति अल्पसंख्यक विभाग की कार्य प्रणाली पर ही सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि गत कुछ वर्षों के दौरान इस मद में आवंटित बजट का उपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों के सिर पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए सरकार की तमाम योजनाएं ठप पड़ी है. इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. वहीं, मालवीय नगर से AAP के विधायक और नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने रामराज्य थीम पर पेश बजट का जिक्र करते हुए कहा कि इसी वर्ष नहीं, बल्कि सत्ता में आने के साथ ही केजरीवाल सरकार ने राम राज्य को साकार करने में जुट गए थे. उन्होंने ऐसी घोषणाएं, योजनाएं लागू की और फैसले लिए, जिससे दिल्ली वालों की जिंदगी आसान हो जाए. आने वाले समय में इस बजट के दूरदर्शी परिणाम होंगे.
भारती ने कहा कि इस समय में लोकसभा चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. अलग-अलग विधानसभाओं में लोगों से संपर्क के दौरान जिस तरह से फीडबैक मिल रहा है उसे लग रहा है कि संसद में उनके जाने का रास्ता बन चुका है और हो सकता है यह विधानसभा में उनका आखिरी भाषण हो. AAP विधायक बीएस जून ने कहा कि राम मंदिर बनाने का श्रेय बीजेपी ले रही है, लेकिन सही मायने में भगवान राम के सिद्धांतों पर अरविंद केजरीवाल चल रहे हैं. बीजेपी ने भगवान राम को दो भागों में बांट दिया है. हमलोग जय सियाराम कहने वाले हैं और बीजेपी जय श्रीराम. केजरीवाल सरकार महिलाओं का सम्मान करती है. माता सीता का भी सम्मान करती है तभी दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना लेकर आई है.
AAP विधायक राजेश ऋषि ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 10वां बजट पेश किया. सरकार अपने पहले बजट से दिल्ली की जनता की भलाई के लिए ढेरों योजनाओ पर काम कर रही है. दिल्ली में मिलावट के सामान की बिक्री होना बहुत गंभीर मसला है. उन्होंने दूध उत्पादन में हो रही मिलावट से लेकर खाने पीने के अन्य सामानों में मिलावट की बात कही. उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभाग के अधिकारी काम नहीं कर रहे, यह चिंता का विषय है. क्योंकि इससे लोगों की गंभीर बीमारियां हो रही है.
चर्चा के अंत में आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने 8 मार्च को शिवरात्रि को देखते हुए स्पीकर से गुजारिश की कि सात और आठ मार्च को सदन की कार्यवाही स्थगित कर इसे शनिवार तक के लिए बढ़ा दें. जिस पर स्पीकर ने सदस्यों से राय मांगी और फिर सदन की कार्यवाही शनिवार सुबह 11 तक के लिए स्थगित कर दी गई.
यह भी पढ़ेंः साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक दौड़ी 'नमो भारत ट्रेन', PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी