ETV Bharat / state

बारिश में नलों से आ रहा गंदा पानी, भड़की जनता पहुंची अफसर के पास - gaurela dirty Water Problem - GAURELA DIRTY WATER PROBLEM

Dirty water coming from taps गौरेला पेंड्रा मरवाही में लोगों के घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है.जिसे लेकर गौरेला नगरपालिका के लोगों ने अफसरों से शिकायत की है.

Dirty water coming from taps
बारिश में नलों से आ रहा गंदा पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 20, 2024, 7:10 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : एक तरफ पूरे छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है.दूसरी तरफ गौरेला नगर पालिका के सार्वजनिक नलों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. जिसके बाद अब नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गंभीर बीमारियों का डर सताने लगा है.वहीं मामला सामने आने के बाद अब नगर पालिका के जिम्मेदार जल्द ही साफ पानी मुहैया करवाने की बात कह रहे हैं.

बारिश में नलों से आ रहा गंदा पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

4 दिनों से आ रहा गंदा पानी : गौरेला नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो के घरों में सार्वजनिक सप्लाई वाले नलों से गंदा पानी आ रहा है. 4 दिनों से दूषित मटमैला पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है. बारिश के दिनों घर में गंदा पानी आने से लोगों में अब गुस्सा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों में गंदा पानी सप्लाई होने से उन्हें डर है कि परिवार कहीं बीमारी की चपेट में ना आ जाए.

अफसरों ने कही समस्या दूर करने की बात : आपको बता दें कि जीपीएम में डायरिया और पीलिया जैसी बीमारी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें इन बीमारियों से संक्रमित होने का डर भी बना हुआ है. हालांकि नगर पालिका परिषद के अधिकारी की मानें तो घरों में गंदा पानी सप्लाई होने की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा.

''नलों से खराब पानी आने की सूचना मिली है .इस समस्या को तत्काल दूर करने का हरसम्भव प्रयास कर रहे हैं ताकि नागरिकों को शुद्ध पेय जल पीने को मिल सके.''- नारायण साहू, CMO

बहरहाल जिले में जहां एक ओर डायरिया के मरीजों की संख्या में हर दिन आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं,वहीं नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगो के घरों में सार्वजनिक नलों के जरिए गंदा पानी सप्लाई होना चिंता का विषय है.

झुमका डैम बना उपद्रवियों का अड्डा, बदइंतजामी और गंदगी से रुठे पर्यटक
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में महिला अफसरों का जलवा,हर क्षेत्र में खुद को किया साबित
कोरिया जिले में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, टैंक में पानी भरते ही होने लगा रिसाव

गौरेला पेंड्रा मरवाही : एक तरफ पूरे छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है.दूसरी तरफ गौरेला नगर पालिका के सार्वजनिक नलों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. जिसके बाद अब नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गंभीर बीमारियों का डर सताने लगा है.वहीं मामला सामने आने के बाद अब नगर पालिका के जिम्मेदार जल्द ही साफ पानी मुहैया करवाने की बात कह रहे हैं.

बारिश में नलों से आ रहा गंदा पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

4 दिनों से आ रहा गंदा पानी : गौरेला नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो के घरों में सार्वजनिक सप्लाई वाले नलों से गंदा पानी आ रहा है. 4 दिनों से दूषित मटमैला पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है. बारिश के दिनों घर में गंदा पानी आने से लोगों में अब गुस्सा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों में गंदा पानी सप्लाई होने से उन्हें डर है कि परिवार कहीं बीमारी की चपेट में ना आ जाए.

अफसरों ने कही समस्या दूर करने की बात : आपको बता दें कि जीपीएम में डायरिया और पीलिया जैसी बीमारी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें इन बीमारियों से संक्रमित होने का डर भी बना हुआ है. हालांकि नगर पालिका परिषद के अधिकारी की मानें तो घरों में गंदा पानी सप्लाई होने की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा.

''नलों से खराब पानी आने की सूचना मिली है .इस समस्या को तत्काल दूर करने का हरसम्भव प्रयास कर रहे हैं ताकि नागरिकों को शुद्ध पेय जल पीने को मिल सके.''- नारायण साहू, CMO

बहरहाल जिले में जहां एक ओर डायरिया के मरीजों की संख्या में हर दिन आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं,वहीं नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगो के घरों में सार्वजनिक नलों के जरिए गंदा पानी सप्लाई होना चिंता का विषय है.

झुमका डैम बना उपद्रवियों का अड्डा, बदइंतजामी और गंदगी से रुठे पर्यटक
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में महिला अफसरों का जलवा,हर क्षेत्र में खुद को किया साबित
कोरिया जिले में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, टैंक में पानी भरते ही होने लगा रिसाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.