जशपुर: सरगुजा में किसानों को सस्ते में बोर खनन करने और जैविक कृषि शुरू करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के मामले में जशपुर पुलिस ने फर्जी कंपनी सरगुजा मार्ट की डायरेक्टर लता खुंटे का गिरफ्तार किया है. आरोपी लता खुंटे पर पहले भी ठगी का गंभीर आरोप रहा है. इससे पहले भी वो सरगुजा जेल में बंद रही है. जशपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लता खुंटे को जशपुर पूछताछ के लिए लाया है.
फर्जी कंपनी सरगुजा मार्ट की डायरेक्टर गिरफ्तार: जांच अधिकारी अशोक यादव ने बताया कि जशपुर की महिला किसान ने 22 तारीख को महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि उसके पास फ्रांसिस पन्ना नाम का शख्स आया और उसे सस्ते दर पर बोर करवाने की सलाह दी. महिला को लालच दिया गया कि सस्ते दर में बोर खनन का टेंडर हुआ है. अगर उसे लाभ लेना है तो बोर करा ले. आरोपी ने बताया कि कुनकुरी के आजाद मोहल्ले में दफ्तर भी बोर कंपनी का है.''
''तथाकथित सरगुजा मार्ट कंपनी की मुख्य डायरेक्टर आरोपी लता खुंटे को ठगी के मामले में पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जशपुर आई है. आरोपिया की संपत्ति का परीक्षण कर अटैच कराने की कार्रवाई की जा रही है. कंपनी से सस्ते दर पर बोर खनन के नाम पर ठगी की गई''. - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर
आरोपियों ने कई लोगों को लगाया चूना: पुलिस के मुताबिक आरोपी बोर और जैविक खेती के नाम पर कई किसानों को ठग चुके हैं. आरोपियों ने अबतक कई लोगों से लाखों रुपए फर्जीवाड़ा कर वसूल लिए हैं. जशपुर एसपी ने भी कहा है कि जल्द से जल्द जांच कर बाकि दोषियों को पकड़ा जाएगा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तथाकथित सरगुजा मार्ट के एरिया मैनेजर फ्रांसिस पन्ना को भी अरेस्ट कर लिया है. आरोपी निशांत नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है.