ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में डायरेक्ट सरकारी नौकरी, ना पेपर ना इंटरव्यू जान लिजिए नियम, कोरवाओं को सरकारी नौकरी - government job in Chhattisgarh - GOVERNMENT JOB IN CHHATTISGARH

कोरबा जिले के 108 बेरोजगार युवाओं को श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने नियुक्ति पत्र सौंपा. पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के युवाओं को उनके घर के पास ही नियुक्तियां दी गईं हैं.

jobs in korba
पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के युवाओं को मिली नौकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 6:09 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने एक बार फिर अपना वादा निभाया है.सरकार ने कोरबा जिले में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के 108 बेरोजगार युवाओं को संविदा आधार पर सरकारी नौकरी दी. इन युवाओं को वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज न्यास मद से मानदेय के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा. बेरोजगार युवाओं को उनके निवास के पास ही स्कूलों में योग्यतानुसार भृत्य और अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति का प्रमाण पत्र दिया गया है.

Birhor tribe got jobs in korba
जनजाति के युवाओं को मिली नौकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

डीएमएफ मद से दिया जाएगा मानदेय : इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खनन प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए डीएमएफ का प्रावधान किया था. आज इसका लाभ धरातल पर नजर आ रहा है. जिले के मूल निवासी पहाड़ी कोरवाओं और बिरहोरों को डीएमएफ से रोजगार मिलने जा रहा है, यह एक बड़ी उपलब्धि है.

''किसी भी परिवार में एक सदस्य को भी नौकरी मिल जाती है तो परिवार खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ता है. ठीक रोजगार मिलने से पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति समाज का आर्थिक व सामाजिक विकास होगा. डीएमएफ से मानदेय के आधार पर 79 विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के युवाओं को भृत्य जबकि 29 युवाओं को अतिथि शिक्षक के रूप में रोजगार प्रदान किया गया है.''- लखनलाल देवांगन, उद्योग मंत्री



इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के युवाओं को रोजगार प्राप्त होने के बाद उन्हें मिलने वाले मानदेय की राशि को कोई नुकसान न पहुंचाए इसके लिए विशेष निगरानी भी रखी जाएगी. प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से पीवीटीजी के बसाहटों में बिजली, पानी, सड़क, आवास, आयुष्मान कार्ड का लाभ भी जल्द पहुंचाया जाएगा.

मानदेय में भी की गई है वृद्धि : जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के शिक्षित सदस्यों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही उद्योग एवं श्रम मंत्री ने स्कूलोें में भृत्य और अतिथि शिक्षक के रूप में काम करने वाले युवाओं का मानदेय की राशि में दो-दो हजार रूपए वृद्धि का आग्रह किया. जिसे कलेक्टर ने सहर्ष स्वीकार किया. अब संविदा आधार पर नियुक्त सभी युवाओं को 06 हजार मानदेय के बदले 08 हजार, 08 हजार मानदेय के स्थान पर 10 हजार रूपए और 10 हजार मानदेय के स्थान पर 12 हजार रूपए मिलेंगे.

कोरबा के इस गांव में भीषण गर्मी में भी कूल कूल मौसम, वजह आपको कर देगी हैरान - Korba Cool village Patrapali
हाईवे पर हाथी ने मचाया उत्पात, बाइक को कुचला भारी वाहनों को धकेला, सड़क पर लगा जाम - Elephant havoc on Korba
गौरेला में नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर राष्ट्रपति के कहे जाने वाले दत्तक पुत्र - Baiga tribals drink dirty water



कोरबा : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने एक बार फिर अपना वादा निभाया है.सरकार ने कोरबा जिले में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के 108 बेरोजगार युवाओं को संविदा आधार पर सरकारी नौकरी दी. इन युवाओं को वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज न्यास मद से मानदेय के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा. बेरोजगार युवाओं को उनके निवास के पास ही स्कूलों में योग्यतानुसार भृत्य और अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति का प्रमाण पत्र दिया गया है.

Birhor tribe got jobs in korba
जनजाति के युवाओं को मिली नौकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

डीएमएफ मद से दिया जाएगा मानदेय : इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खनन प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए डीएमएफ का प्रावधान किया था. आज इसका लाभ धरातल पर नजर आ रहा है. जिले के मूल निवासी पहाड़ी कोरवाओं और बिरहोरों को डीएमएफ से रोजगार मिलने जा रहा है, यह एक बड़ी उपलब्धि है.

''किसी भी परिवार में एक सदस्य को भी नौकरी मिल जाती है तो परिवार खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ता है. ठीक रोजगार मिलने से पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति समाज का आर्थिक व सामाजिक विकास होगा. डीएमएफ से मानदेय के आधार पर 79 विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के युवाओं को भृत्य जबकि 29 युवाओं को अतिथि शिक्षक के रूप में रोजगार प्रदान किया गया है.''- लखनलाल देवांगन, उद्योग मंत्री



इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के युवाओं को रोजगार प्राप्त होने के बाद उन्हें मिलने वाले मानदेय की राशि को कोई नुकसान न पहुंचाए इसके लिए विशेष निगरानी भी रखी जाएगी. प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से पीवीटीजी के बसाहटों में बिजली, पानी, सड़क, आवास, आयुष्मान कार्ड का लाभ भी जल्द पहुंचाया जाएगा.

मानदेय में भी की गई है वृद्धि : जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के शिक्षित सदस्यों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही उद्योग एवं श्रम मंत्री ने स्कूलोें में भृत्य और अतिथि शिक्षक के रूप में काम करने वाले युवाओं का मानदेय की राशि में दो-दो हजार रूपए वृद्धि का आग्रह किया. जिसे कलेक्टर ने सहर्ष स्वीकार किया. अब संविदा आधार पर नियुक्त सभी युवाओं को 06 हजार मानदेय के बदले 08 हजार, 08 हजार मानदेय के स्थान पर 10 हजार रूपए और 10 हजार मानदेय के स्थान पर 12 हजार रूपए मिलेंगे.

कोरबा के इस गांव में भीषण गर्मी में भी कूल कूल मौसम, वजह आपको कर देगी हैरान - Korba Cool village Patrapali
हाईवे पर हाथी ने मचाया उत्पात, बाइक को कुचला भारी वाहनों को धकेला, सड़क पर लगा जाम - Elephant havoc on Korba
गौरेला में नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर राष्ट्रपति के कहे जाने वाले दत्तक पुत्र - Baiga tribals drink dirty water



Last Updated : Jun 25, 2024, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.