डिंडौरी। लोकसभा चुनाव में जिले के मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसके तहत कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर 'कौन बनेगा डिण्डौरी का जागरूक मतदाता' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रतिभागियों ने नगद इनाम भी जीता. मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा कई अधिकारी उपस्थित रहे.
मतदाता जागरूकता के पूछे गए प्रश्न
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने को जागरूक करने के लिए शासन-प्रशासन अपने स्तर पर तरह-तरह के प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में डिण्डौरी जिले में 'कौन बनेगा करोड़पति' के तर्ज पर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नाम 'कौन बनेगा डिंडौरी का जागरूक मतदाता' था. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन समाज के विभिन्न समुदायों से आने वाले नागरिकों के आधार पर किया गया. इसके पीछे समाज के हर वर्ग को जागरूक करने का मकसद था. सवाल-जवाब के इस प्रतियोगिता में 8 मतदाताओं को शामिल किया गया था. जिनसे वोटर्स को वोट करने के लिए कैसे जागरूक करें, जैसे सवाल पूछे गये. सभी प्रतिभागियों के पास 1 हजार रुपये जीतने का मौका था. किसी भी प्रकार की दुविधा की स्थिती में 2 लाइफलाइन की सुविधा भी दी गई थी.
प्रियंका दीदी ने जीता 800
प्रतियोगिता का संचालन जिला कलेक्टर विकास मिश्रा कर रहे थे. प्रतियोगिता में पूछे गये सवालों के जवाब के आधार पर दिव्यांग वर्ग से आने वाले टीचर मोहम्मद शहीद खान और वृद्धजन वर्ग के शंभूलाल मथनिया ने 200-200 रुपये जीते. युवा मतदाता वर्ग से स्वीप आइकन रवि राजपूत ने तीन सौ रुपये जीता. नई बहू कैटगरी की स्वाति सलूजा और बैगा समुदाय की तरफ से भाग लेने वाली उजियारो बाई ने 600-600 रुपये जीता. महिला वर्ग से महिला उद्यमी रोना गुप्ता ने 700 रुपये तो किन्नर समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रियंका दीदी ने सर्वाधिक 800 रुपये की राशि जीती.
ये खबर भी पढ़े: MP की इन 6 लोकसभा सीटों पर आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार, छिंदवाड़ा में अकेले दिख रहे हैं कमलनाथ कभी देखा है ऐसा कूलर, कबाड़ में पड़ी चीजों से बने कूलर को देखने दूर-दूर से आते हैं लोग |
शत-प्रतिशत मतदान की अपील
इस कार्यक्रम के माध्यम से डिंडौरी के विभिन्न समुदाय से आने वाले प्रतिभागियों ने जिलेवासियों से लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. मौके पर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे, जिला स्वीप नोडल अधिकारी विमलेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर भारती मेरावी सहित जिले के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.