रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को नए मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल का लोकार्पण किया. नवा रायपुर के अटल नगर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे.
मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल का लोकार्पण: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जब हम मेडिकल और मेडिकल शिक्षा की बात करते हैं तो अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद आती है. सीएम ने कहा कि वाजपेयी जी के चलते ही छत्तीसगढ़ को एम्स मिला. मेरा सौभाग्य है कि उसे दौरान मैं सांसद रहा. सीएम ने कहा कि मेरे घर पर उस वक्त इलाज के लिए लोगों का आना जाना लगा रहता था. कभी कभी दिलीप सिंह जूदेव भी हमारे घर पर आते रहे. वो हमेशा कहते थे कि तुम्हारा घर तो मिनी एम्स है.
बीमार लोगों की मदद करना मेरा फर्ज है. ये मेरी हॉबी पहले भी थी और आज भी है. सीएम बनने के बाद भी वो परंपरा जारी है. रायपुर में कुनकुरी सदन बनाया गया है. कुनकुरी सदन में बीमार लोग पहुंचते हैं उनको इलाज के साथ साथ डॉक्टरी सलाह भी दी जाती है. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
''सिम्स खोलने का फैसला'': साय ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई में विस्तार करने के लिए अब हमने एम्स की तर्ज पर हर संभाग में सिम्स खोलने का निर्णय लिया. इसके अलावा हमने हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत की. इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.
अंबेडकर अस्पताल का होगा विस्तार: विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित में अंबेडकर अस्पताल में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाये जाने की बात कही है. साय ने कहा कि अंबेडकर के विस्तार के लिए वहां पर 700 बिस्तरों का और अस्पताल बने इसके लिए दो-तीन दिन पहले ही 231 करोड़ का टेंडर हुआ है. इससे अंबेडकर अस्पताल की क्षमता 2 हजार मरीजो की जो जाएगी.
सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल: सीएम ने कहा कि अंबेडकर हॉस्पिटल को सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की जरूरत के अनुरूप लगातार मजबूत करने का काम सरकार कर रही है.एमबीबीएस के साथ ही हम लोग पीजी की सीट भी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
मेडिकल एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा: साय ने कहा कि हमारे 10 शासकीय मेडिकल कॉलेज के साथ हमारे यहां निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज भी हैं. प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन को मजबूत करने का काम सभी कर रहे हैं. ये डॉक्टरों की नई पीढ़ी तैयार करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मेडिकल एजुकेशन जितना मजबूत होगा हमारे यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा उतना ही मजबूत होगा.
24 साल का हुआ छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को 24 साल हो गया है. हम 25वें साल में पहुंच चुके हैं. सीएम ने कहा कि 24 वर्षों में तेजी से छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में विकास हुआ है. आज छत्तीसगढ़ के विकास में विशेष कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई कड़ी जुड़ रही है.