भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के कटाक्ष का अंदाज जुदा होता है. जिस समय कांग्रेस से बीजेपी की तरफ भगदड़ मची हुई है उस समय दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बीजेपी सरकार के एक समारोह की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि कांग्रेस से बीजेपी में जाने के बाद कितना सम्मान मिलता है अवश्य देखें.
मोहन सरकार की फोटो पर क्यों बोले दिग्विजय इसे जरूर देखें...
एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने असल में मोहन सरकार के एक कार्यक्रम की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है. इस तस्वीर में पीछे भीड़ में खड़े एक चेहरे पर बाकायदा गोला भी बनाया गया है. ये चेहरा है कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अब बीजेपी सदस्य सुरेश पचौरी का है, जो भाजपाईयों की भीड़ में पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो का संदर्भ और प्रसंग बताते हुए दिग्विजय सिंह लिखते हैं "कांग्रेस से बीजेपी में जाने के बाद कितना सम्मान मिलता है अवश्य देखें जय सिया राम." इस फोटो में एक बड़ी सी माला है जिसमें मौजूदा सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक बड़ी सी माला से स्वागत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: एमपी में कांग्रेस को अलविदा करने की होड़ क्या रुक पाएगी, सुरेश पचौरी के बाद और कितने MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरेश पचौरी सहित कई नेता BJP में शामिल |
सिंधिया को कहा था महाराज से भाईसाब बन गए
इसके पहले दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर भी इसी तरह से कटाक्ष किये थे और कहा था कि "सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो महाराज के रुतबे में थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है तब से बीजेपी में जाकर भाई साब बन गए हैं." हांलाकि, सुरेश पचौरी के दल बदल को लेकर दिग्विजय सिंह पहले ही जज्बाती होते हुए लिखा था- "सुरेश पचास साल का रिश्ता कोई ऐसे तोड़ता है भला. आपको तो इन संघर्ष के दिनों में संबल बनकर साथ खड़ा होना था."