चरखी दादरी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है. ऐसे में नेताओं की चुनावी रैलियों का दौर भी जारी है. इस बीच जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने दादरी में रोड शो निकाला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं कांग्रेस का बेड़ा ही गर्क करते हैं. हरियाणा में राहुल गांधी की रैली जेजेपी के लिए शुभ संकेत है. राहुल की 22 मई को दादरी में रैली के बाद जेजेपी की जीत पक्की हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अब लगने लगा है कि जेजेपी का हरियाणा में जनाधार बढ़ेगा.
भूपेंद्र हुड्डा पर दिग्विजय चौटाला ने साधा निशाना: दरअसल, दिग्विजय चौटाला ने रविवार को दादरी में पार्टी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे. रोड शो के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी या पीएम की रैली में हरियाणा का कोई खास असर नहीं पड़ेगा. वहीं, उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने अपने बेटे को जिताने के लिए सबकुछ गिरवी रख दिया है. उनके पास कुछ बचा नहीं है.
दिग्विजय का देवेंद्र बबली पर तंज: वहीं, पूर्व पंचायत मंत्री और विधायक देवेंद्र बबली की बयानबाजी पर गर्म हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बार-बार बोल चुका हूं, इतनी इंपोटेंस नहीं दे सकता कि उनके विषय में ज्यादा बात करूं. वहीं, उन्होंने जेजपी के पदाधिकारियों द्वारा पार्टी छोड़ने पर कहा कि जड़ और टहनी मजबूत होनी चाहिए. पत्ते तो आते जाते रहते हैं. जेजेपी मजबूत स्थिति में है और जनाधार भी बढ़ रहा है.
ये भी पढे़ं: पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने हाथ को दिया साथ, कार्यकर्ताओं को समझाई रणनीति