भिवानी: लोकसभा चुनाव की जंग में नेताओं की जुबानी जंग चरम पर है. अब ये जंग बीजेपी और जेजेपी में शुरू हो चुकी है. इसकी कड़ी में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर को नकारा और श्रुति चौधरी को राजनीतिक पर्यटक बताया. उन्होंने एक बार फिर अपने चाचा अभय चौटाला को भाजपा की बी टीम कहा.
दिग्विजय ने ईवीएम पर उठाए सवाल: भिवानी में जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला ने सबसे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर सहमति जताई और कहा कि धुआं तभी उठता है. जब कहीं चिंगारी भडक़ी हो. उन्होंने कहा कि ईवीएम का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन चुनाव आयोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. लोकतंत्र में पारदर्शिता जरूरी है, ताकि लोगों का विश्वास कायम रहे.
मनोहर लाल पर साधा निशाना: बीजेपी नेताओं के विरोध करने वालों को पूर्व सीएम मनोहर लाल ने सिरफिरा कहा था. इस पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ये मनोहर लाल की कमजोर मानसिकता को दर्शाता है. दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल बीजेपी के सबसे कमजोर उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मनोहर लाल की सांठगांठ नहीं हुई, तो करनाल लोकसभा से मनोहर लाल और विधानसभा से नायब सैनी की हार निश्चित है.
'सीएम के आवास बंद कर विंडो खोल दी': दिग्विजय ने कहा कि ये वहीं मनोहर लाल हैं. जिन्होंने 10 साल सीएम रहते सीएम आवास के दरवाजे बंद कर सीएम विंडो बना दी थी. दिग्विजय चौटाला यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का जाना तय है. उसके बाद लोग मनोहर लाल को सीएम के नाते तो दूर एक एमसी (पार्षद) के नाते भी नहीं जानेंगे. वो गाड़ी में अकेले चला करेंगे.
धर्मबीर और श्रुति चौधरी पर कसा तंज: दिग्विजय ने भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से अपने प्रत्याशी राव बहादुर को सबसे मजबूत बताया और चौधरी धर्मबीर को नकारा तथा श्रुति चौधरी को राजनीतिक पर्यटक बताकर चुटकी ली. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मनोहर लाल शहरी व्यक्ति हैं, नागपुर रहे हैं और कॉरपोरेट की राजनीति की है. उन्हें हरियाणवी भाषा व परिभाषा को कोई ज्ञान नहीं.