गाजियाबाद/नई दिल्लीः गाजियाबाद में महिला को डिजिटल अरेस्ट करके 47 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. एक कोरियर कंपनी के नाम से कॉल करके ठगी की गई. इसके बाद महिला को वीडियो कॉल पर रहने के लिए बाधित किया गया.
आरोप है कि महिला के कोरियर में आपत्तिजनक सामान होने की बात कहकर वेरिफिकेशन करने के नाम पर ठगी की गई. सीबीआई और एनसीबी के अफसर बनकर रकम को ट्रांसफर करवाया गया. साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने साइबर सेल थाने में शिकायत दी थी जांच की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है, जहां कि रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी. पीड़िता ने बताया कि उनके खाते से 47 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित ने पुलिस को वह नंबर भी बताएं हैं जिनसे कॉल आया था. पीड़िता को बताया गया कि उन्हें एक कोरियर कंपनी के नाम से कॉल किया गया, जिसमें बताया गया कि वह फेडेक्स से हैं.
यह भी पढ़ेंः राजौरी गार्डन के बर्गर किंग रेस्टोरेंट के अंदर करीब 10 राउंड फायरिंग, एक की मौत; गैंगवार की जताई जा रही आशंका
ऐसे हुई महिला के साथ ठगी
महिला को बताया गया कि उनके नाम पर एक पार्सल आया है जिसमें अमेरिकी डॉलर है, और एमडीएमए वाला पार्सल है. इसके अलावा, आधार आईडी का भी उल्लेख किया गया. आरोपियों ने महिला को इस तरह से उलझाया कि वह डर गई. इसके बाद साइबर सेल और एनसीबी मुंबई शाखा को कॉल ट्रांसफर करने की बात कही गई.
महिला को डराया गया और कहा गया कि वह स्काइप ऐप डाउनलोड करें और इसके बाद पुलिस की स्काइप आईडी भेजी गई और महिला को कहा गया कि उनका आधार कार्ड मनी लांड्रिंग के 6 अवैध खातों के साथ पाया गया है और अगर उन खातों में अवैध धन प्राप्त हो रहा है तो महिला को गिरफ्तार किया जाएगा. महिला को वीडियो कॉल पर ही डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया। बैंक खातों को सत्यापित करने के नाम पर महिला से कैमरे पर मौजूद रहने के लिए कहा गया और स्क्रीन शेयर के लिए भी कहा गया। इसके बाद सभी बैंक खातों के विवरण मांगे गए और बैंक खाता का 1 साल का विवरण डाउनलोड करने को कहा गया. सत्यापन की प्रक्रिया के नाम पर महिला के अलग-अलग बैंक खातों के पासवर्ड ले लिए गए और फिर बैंक में से 47 लाख रुपए गायब कर दिए गए. महिला को कहा गया था अगर वीडियो कॉल काटा गया तो अच्छा नहीं होगा और तुरंत गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस किसी भी वक्त महिला के घर पर पहुंच जाएगी.
जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक काफी देर हो चुकी थी इसके बाद महिला ने साइबर पुलिस से कांटेक्ट किया और मामला दर्ज कराया है. शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है अपने आप में यह मामला बेहद चौंकाने वाला है महिला को काफी देर तक वीडियो कॉल पर धमका कर एक अरेस्ट आरोपी की तरह रखा गया और पलक झपकते ही महिला के सभी बैंक विवरण को लेकर ठगी की गई.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में एक और मर्डर...! सीलमपुर में डीसीपी ऑफिस के नजदीक युवक की चाकू मारकर हत्या