रायपुर : रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट भी अब आधुनिक संसाधनों से लैस होता जा रहा है. हाल ही में रायपुर एयरपोर्ट पर एक ऐसी व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे वहां पर यात्रियों को लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा, न ही उसे बार-बार कई जगह पर अपने दस्तावेज दिखाने होंगे. उसकी आइडेंटी उसका चेहरा होगा, जो एयरपोर्ट पर लगी मशीनों पर स्कैन किया जाएगा और इसके बाद यात्री एयरपोर्ट पर प्रवेश कर सकेंगे.
रायपुर एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा सुविधा शुरु : रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के निदेशक डॉ एस डी शर्मा ने इस चेहरा पहचान करने वाली तकनीक के बारे में जानकारी दी है. इस चेहरा पहचान करने वाली तकनीक को डीजी यात्रा (Digi yatra) नाम से जाना जाता है. डिजी यात्रा की मदद से एयरपोर्ट पर जांच के दौरान यात्रियों को काफी सुविधा होगी. साथ ही लोगों को लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा.
"स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भी डिजी यात्रा की सुविधा मुहैया कराई गई है, जिसके तहत यात्री को दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी. उसके फेस को स्कैन कर एयरपोर्ट में प्रवेश दिया जाएगा. इसका ट्रायल चल रहा है. फिलहाल यह सुविधा रायपुर एयरपोर्ट पर केवल एक गेट में दी गई है. आने वाले समय में इसे बढ़ाया जाएगा." - डॉ एस डी शर्मा, निदेशक, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर
ऐसे काम करता है डिजी यात्रा : जानकारी के अनुसार, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को डिजी यात्रा ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके साथ ही एक में दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालवन करना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एयरपोर्ट के ई-गेट से आसानी से इंट्री मिलेगी.
- यात्री डिजी यात्रा ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करें.
- यात्री को आधार बेस्ड वेरिफिकेशन करना होगा.
- एक सेल्फी फोटो कैप्चर कर डिजी यात्रा ऐप पर अपलोड करें.
- अपना अन्य विवरण भी रजिस्टर करें.
- बोर्डिंग पास को स्कैन करें और क्रेडेंशियल्स एयरपोर्ट के साथ शेयर करें.
- एयरपोर्ट के ई-गेट पर यात्री पहले बार-कोडेड बोर्डिंग पास को स्कैन करें.
- ई-गेट पर लगे चेहरे की पहचान प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज को वैलिड करेगी.
- यात्री ई-गेट के जरिए एयरपोर्ट में प्रवेश कर सकते हैं. अब कोई भी दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी.
हालांकि, यात्री को सुरक्षा घेरे से बाहर निकलने और विमान में चढ़ने के लिए सामान्य प्रक्रिया का पालन करना होता है. यह सुविधा केवल एयरपोर्ट में प्रवेश के दौरान मिलेगी.