जयपुर. राजस्थान रोडवेज के जयपुर डिपो में डीजल चोर गिरोह का पकड़ा गया है. पुलिस ने रोडवेज बसों से डीजल चोरी करने के मामले में आरोपी चिरंजीलाल और पूरण को गिरफ्तार किया है. जयपुर डिपो के चीफ मैनेजर प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. आरोपी जयपुर डिपो से बसों को ट्रांसपोर्ट नगर ले जाते थे. ट्रांसपोर्ट नगर में भरे हुए डीजल टैंक को खाली कर देते थे. फिर खाली बस को वापस डिपो में ले जाते थे. अनुबंधित बस चालकों से भी आरोपियों की मिलीभगत बताई जा रही है. रोडवेज प्रशासन की ओर से विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
विधायकपुरी थाना अधिकारी शेषकरण चारण के मुताबिक रोडवेज के चीफ मैनेजर प्रतीक शर्मा और अनुबंधित बस मालिक भगवत सिंह की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है कि पिछले कई दिनों से रोडवेज के वर्कशॉप से बसो से डीजल चोरी किया जा रहा था. बस से डीजल खाली करने के बाद रोडवेज बस को वापस वर्कशॉप के आसपास खड़ी कर दिया जाता था. कई बार इस तरह की वारदात हो चुकी है. रोडवेज की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: जयपुर: बस्सी क्षेत्र में डीजल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर डिपो के चीफ मैनेजर प्रतीक शर्मा के मुताबिक पिछले कई महीनों से रोडवेज की अनुबंधित बसों को डिपो से जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य जगहों पर ले जाकर डीजल चोरी करने का काम किया जा रहा था. रविवार सुबह 5 बजे रोडवेज की अनुबंधित बस को डिपो से ले जाने पर गार्ड के रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने बस तेजी से दौड़ाई और गार्ड को भी कुचलने की कोशिश की. गार्ड ने रोडवेज के मैनेजर और अनुबंधित बस मालिक को सूचना दी.
पढ़ें: अजमेर : रामगंज थाने टैंकर से डीजल चोरी करने का आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार...
डिपो से बस को चोरी कर एक ड्राइवर तेजी से बाहर ले गया. अनुबंधित बस मालिक भगवत सिंह ने अपने लोगों के साथ रोडवेज बस का पीछा किया, तो बस ट्रांसपोर्ट नगर खड़ी मिली. जहां आरोपियों की ओर से बस के डीजल टैंक में पाइप डालकर चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था. दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई. विधायकपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को थाने पर लाया गया.