कुचामनसिटीः जिले की डीडवाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के मौलासर थाना क्षेत्र में एक खेत में अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती का खुलासा करते हुए 20 हजार अफीम के पौधे जब्त किए हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि मौलासर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम की फसल बोई गई है, जिसे बाजार में बेचने की योजना है. इस पर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. इस टीम ने खेत पर छापा मारा. आरोपी मानाराम पुलिस को देखकर चकमा देकर भागने के फिराक में था. वह पुलिस को आते देखकर भागने के लिए दौड़ा, लेकिन मौलासर पुलिस ने आरोपी मानाराम को घेरकर गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई में मौके से अफीम के 20,000 पौधे जब्त किए हैं. आरोपी इन पौधों को बाजार में बेचने वाला था. पुलिस ने आरोपी को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है.