ETV Bharat / state

दरभंगा में डायल 112 और कार की टक्कर, 4 पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल - Darbhanga road accident

Darbhanga Road Accident : दरभंगा में डायल 112 और कार की टक्कर में 4 पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल हुए हैं. सभी का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

दरभंगा में डायल 112 और कार की टक्कर
दरभंगा में डायल 112 और कार की टक्कर (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 9:34 AM IST

दरभंगा: जिले के कमताैल थाना क्षेत्र के माधाेपट्टी के पास मुख्य सड़क पर रविवार की रात बड़ा सड़क हादसा हुआ. करीब सवा दस बजे 112 पुलिस गाड़ी और कार की टक्कर हो गई. पुलिस गाड़ी में सवार एक पुलिस पदाधिकारी, चालक और दाे जवान गंभीर रूप से जख्मी हाे गए हैं. वहीं कार में सवार छह लाेगाें काे हल्की चोट आई हैं.

दरभंगा में डायल 112 और कार की टक्कर: हादसे के बाद सभी घायल को डीएमसीएच लाया गया, जहां सभी का उपचार हुआ. घायल पुलिसकर्मियाें में कृष्ण कांत पासवान, चालक जयकांत कुमार, सिपाही संतोष कुमार और झुना सहनी शामिल हैं. कार में सवार दरभंगा के मिश्रटाेला के नवीन कुमार सिन्हा अपनी बहन की शादी काे लेकर तिलकाेत्सव समाराेह में भाग लेकर सीतामढ़ी के पुपरी से आ रहे थे. उसी क्रम में कर्जापट्टी से कमताैल की ओर तेज गति से जा रही पुलिस की 112 गाड़ी ने कार में ठाेकर मार दी.

4 पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल: पुलिस की गाड़ी टक्कर के बाद सड़क किनारे करीब दस फीट नीचे लुढ़क गई. इस हादसे में पुलिस की गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हाे गए. संयोग था कि कार की कम गति होने के कारण कार ताे क्षतिग्रस्त हाे गई, लेकिन उसमें सवार लाेग बाल बाल बच गए. सभी को मामूली चाेटें आई हैं.

ड्राइवर की गलती के कारण हादसा: वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोग जुट गए और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस घटना की सूचना प्रशासन को दी गई, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं लाेगाें के मुताबिक इसमें पुलिस गाड़ी के चालक की गलती के कारण यह हादसा हुआ है.

दरभंगा: जिले के कमताैल थाना क्षेत्र के माधाेपट्टी के पास मुख्य सड़क पर रविवार की रात बड़ा सड़क हादसा हुआ. करीब सवा दस बजे 112 पुलिस गाड़ी और कार की टक्कर हो गई. पुलिस गाड़ी में सवार एक पुलिस पदाधिकारी, चालक और दाे जवान गंभीर रूप से जख्मी हाे गए हैं. वहीं कार में सवार छह लाेगाें काे हल्की चोट आई हैं.

दरभंगा में डायल 112 और कार की टक्कर: हादसे के बाद सभी घायल को डीएमसीएच लाया गया, जहां सभी का उपचार हुआ. घायल पुलिसकर्मियाें में कृष्ण कांत पासवान, चालक जयकांत कुमार, सिपाही संतोष कुमार और झुना सहनी शामिल हैं. कार में सवार दरभंगा के मिश्रटाेला के नवीन कुमार सिन्हा अपनी बहन की शादी काे लेकर तिलकाेत्सव समाराेह में भाग लेकर सीतामढ़ी के पुपरी से आ रहे थे. उसी क्रम में कर्जापट्टी से कमताैल की ओर तेज गति से जा रही पुलिस की 112 गाड़ी ने कार में ठाेकर मार दी.

4 पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल: पुलिस की गाड़ी टक्कर के बाद सड़क किनारे करीब दस फीट नीचे लुढ़क गई. इस हादसे में पुलिस की गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हाे गए. संयोग था कि कार की कम गति होने के कारण कार ताे क्षतिग्रस्त हाे गई, लेकिन उसमें सवार लाेग बाल बाल बच गए. सभी को मामूली चाेटें आई हैं.

ड्राइवर की गलती के कारण हादसा: वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोग जुट गए और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस घटना की सूचना प्रशासन को दी गई, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं लाेगाें के मुताबिक इसमें पुलिस गाड़ी के चालक की गलती के कारण यह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

सड़क हादसे में 3 बाइक सवार की मौत, ससुराल से लौटने के दौरान रास्ते में हाइवा ने कुचला

दरभंगा में दोस्त को ट्रक के आगे धक्का देने वाला दोस्त गिरफ्तार, कहा- भाई ने की थी प्लानिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.