रायपुर : मां धूमावती को 10 महाविद्याओं में सातवीं देवी के रूप में जाना जाता है. मां धूमावती देखने में विधवा और वृद्ध महिला के रूप में दिखाई पड़ती है. इस साल धूमावती जयंती पर मासिक दुर्गा अष्टमी और सिद्धि योग का भी संयोग बन रहा है, जो अपने बेहद खास है. इस देवी की पूजा विवाहित महिलाओं को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इस साल 14 जून को शुक्रवार के दिन मां धूमावती की जयंती मनाई जाएगी.
विवाहित महिलाएं इस देवी की पूजा भूलकर भी ना करें - Dhumavati Jayanti 2024 - DHUMAVATI JAYANTI 2024
मां धूमावती 10 विद्याओ में सातवीं देवी के रूप में जानी जाती है. धूमावती जयंती ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है कि इस तिथि को मां धूमावती की उत्पत्ति हुई थी. जानें धूमावती जयंती इस साल कब मनाई जाएगी और पूजन का शुभ मुहूर्त कब है. पढ़िए पूरी खबर..
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 14, 2024, 4:02 AM IST
|Updated : Jun 14, 2024, 6:11 AM IST
रायपुर : मां धूमावती को 10 महाविद्याओं में सातवीं देवी के रूप में जाना जाता है. मां धूमावती देखने में विधवा और वृद्ध महिला के रूप में दिखाई पड़ती है. इस साल धूमावती जयंती पर मासिक दुर्गा अष्टमी और सिद्धि योग का भी संयोग बन रहा है, जो अपने बेहद खास है. इस देवी की पूजा विवाहित महिलाओं को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इस साल 14 जून को शुक्रवार के दिन मां धूमावती की जयंती मनाई जाएगी.