ETV Bharat / state

धौलपुर में रात भर रहा बारिश का दौर, लगातार बारिश से नहीं हो पा रही बुवाई - monsoon rain in dholpur - MONSOON RAIN IN DHOLPUR

धौलपुर जिले पर मानसून मेहरबान है. यहां पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते किसान अपने खेतों में बुवाई नहीं कर पा रहा. जिन खेतों में अगेती बुवाई हो चुकी, वो अब ज्यादा बारिश से चिंतिंत है. उनके खेतों में पानी भर गया है.

monsoon rain in dholpur
धौलपुर में रात भर रहा बारिश का दौर (photo etv bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 3:33 PM IST

धौलपुर में रात भर रहा बारिश का दौर (video etv bharat dholpur)

धौलपुर. जिले में लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते किसानों को फसल बुवाई की चिंता सताने लगी है. खरीफ फसल की बुवाई का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से किसान बुवाई नहीं कर पा रहे. जिन किसानों ने फसल बुवाई की है, उसमें नुकसान देखा जा रहा है. बारिश होने से शहर के प्रमुख बाजारों एवं गली मोहल्लों में जल भराव हो गया.

फसल की दृष्टि से बारिश अमृत बनकर आई है, लेकिन किसान अब बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे बुवाई कर सके. किसानों ने बताया पिछले कई दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है. फसल की बुवाई के अनुकूल बारिश हो चुकी है, लेकिन बारिश थमने के बाद ही बुवाई शुरू हो सकती है. यहां बुधवार दोपहर के बाद बरसात शुरू हुई थी. रात भर बारिश का दौर जारी रहा है. किसानों का कहना है कि खेत पानी से लबालब भर गए हैं. पानी से लबालब भरे खेतों में बुवाई नहीं हो सकती है.

पढ़ें: अलवर में तीन घंटे झमाझम होने से सड़कें बनी दरिया, मौसम हुआ सुहावना

धौलपुर जिले में बाजार, दलहन, तिलहन, ज्वार, ग्वार मक्का आदि खरीफ की फसल की बुवाई का ट्रेंड चलता है, लेकिन बारिश अधिक होने की वजह से बुवाई नहीं हो सकी है. रेतीली जमीन वाले किसानों ने बुवाई को अंजाम जरूर दिया है. लगातार हो रही बारिश से बुवाई की हुई फसल में भी नुकसान की संभावना है.

चारे का संकट: किसान निरोती लाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से किसान एवं पशुपालकों के लिए चारे का संकट खड़ा हो सकता है. अधिक बारिश होने के कारण किसान पारंपरिक चारे की भी बुवाई नहीं कर सका है, यदि चारे की बुवाई नहीं हुई तो मवेशी पलकों को भारी दिक्कत होगी.

शहर में हो रहे जल भराव के हालात: लगातार हो रही बारिश ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं की भी पोल खोल कर रख दी है. शहर का अस्पताल मार्ग, नगर परिषद रोड, हरदेव नगर, जगन तिराहा, फददी चौराहा समेत जगदंबा कॉलोनी, दारा सिंह नगर, शास्त्री नगर सेक्टर नंबर 2, हुंडवाल नगर, पुलिस लाइन एरिया में जल भराव के हालात बन गए. इससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

धौलपुर में रात भर रहा बारिश का दौर (video etv bharat dholpur)

धौलपुर. जिले में लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते किसानों को फसल बुवाई की चिंता सताने लगी है. खरीफ फसल की बुवाई का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से किसान बुवाई नहीं कर पा रहे. जिन किसानों ने फसल बुवाई की है, उसमें नुकसान देखा जा रहा है. बारिश होने से शहर के प्रमुख बाजारों एवं गली मोहल्लों में जल भराव हो गया.

फसल की दृष्टि से बारिश अमृत बनकर आई है, लेकिन किसान अब बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे बुवाई कर सके. किसानों ने बताया पिछले कई दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है. फसल की बुवाई के अनुकूल बारिश हो चुकी है, लेकिन बारिश थमने के बाद ही बुवाई शुरू हो सकती है. यहां बुधवार दोपहर के बाद बरसात शुरू हुई थी. रात भर बारिश का दौर जारी रहा है. किसानों का कहना है कि खेत पानी से लबालब भर गए हैं. पानी से लबालब भरे खेतों में बुवाई नहीं हो सकती है.

पढ़ें: अलवर में तीन घंटे झमाझम होने से सड़कें बनी दरिया, मौसम हुआ सुहावना

धौलपुर जिले में बाजार, दलहन, तिलहन, ज्वार, ग्वार मक्का आदि खरीफ की फसल की बुवाई का ट्रेंड चलता है, लेकिन बारिश अधिक होने की वजह से बुवाई नहीं हो सकी है. रेतीली जमीन वाले किसानों ने बुवाई को अंजाम जरूर दिया है. लगातार हो रही बारिश से बुवाई की हुई फसल में भी नुकसान की संभावना है.

चारे का संकट: किसान निरोती लाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से किसान एवं पशुपालकों के लिए चारे का संकट खड़ा हो सकता है. अधिक बारिश होने के कारण किसान पारंपरिक चारे की भी बुवाई नहीं कर सका है, यदि चारे की बुवाई नहीं हुई तो मवेशी पलकों को भारी दिक्कत होगी.

शहर में हो रहे जल भराव के हालात: लगातार हो रही बारिश ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं की भी पोल खोल कर रख दी है. शहर का अस्पताल मार्ग, नगर परिषद रोड, हरदेव नगर, जगन तिराहा, फददी चौराहा समेत जगदंबा कॉलोनी, दारा सिंह नगर, शास्त्री नगर सेक्टर नंबर 2, हुंडवाल नगर, पुलिस लाइन एरिया में जल भराव के हालात बन गए. इससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.