धौलपुर. सोने का गुर्जा थाना पुलिस को रविवार रात को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बीस बीस हजार के इनामी बदमाश कोक सिंह एवं करण सिंह को चंद्रपुरा के जंगलों से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे.
सोने का गुर्जा पुलिस थाने के एएसआई कंपोटर सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी, स्टैंडिंग वारंटी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया रविवार रात को सोने का गुर्जा पुलिस थाने का दल इलाके में गश्त कर रहा था.
पढ़ें: रिंकू हत्याकांड मामला, इनामी बदमाश ओमवीर गुर्जर चढ़ा पुलिस के हत्थे
इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो इनामी बदमाश चंद्रपुरा गांव के नजदीक जंगल में मदनपुर गांव के रास्ते पर घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना पाकर जाप्ते को साथ लेकर दोनों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस ने घेराबंदी कर 31 वर्षीय कोक सिंह पुत्र भरोसी लाल निवासी सेवर एवं 24 वर्षीय करन सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी सेवर को दबोच लिया. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी.
दोनों लंबे समय से चल रहे थे फरार: एएसआई सिंह ने बताया कि बदमाश कोक सिंह और सोबरन सिंह विगत लंबे समय से फरार चल रहे थे. इनके खिलाफ सोने का गुर्जा पुलिस थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पुलिस अब उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. जांच के दौरान अन्य बड़ी बारदातों के राज खुल सकते हैं. पुलिस ने उन पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया था.