ETV Bharat / state

25000 का इनामी बदमाश बॉबी खान गिरफ्तार, उमरारा गांव के पास वारदात के इरादे से घूम रहा था - Dholpur Police

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 9:50 PM IST

Police arrested Absconding Accused, धौलपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी बॉबी खान को दबोचा है. आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

25000 का इनामी बदमाश बॉबी खान
25000 का इनामी बदमाश बॉबी खान (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले की सोने का गुर्जा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार को 25000 के इनामी अपराधी बॉबी खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी विगत लंबे समय से पुलिस को गुमराह कर फरार चल रहा था.

सोने का गुर्जा थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में डीएसटी टीम के कांस्टेबल रवि पाठक और हजारीलाल को मुखबिर की ओर से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 25000 का इनामी बदमाश 30 वर्षीय बॉबी खान पुत्र शौकीन खान निवासी मांगरोल सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर उमरारा गांव की नजदीक वारदात के इरादे से घूम रहा है.

पढ़ें. व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में कुख्यात डाकू जगन गुर्जर गिरफ्तार, गैंग को अवैध हथियार उपलब्ध करवाता था

मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर बदमाश बॉबी खान को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत तमाम संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस की ओर से 25000 का इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी विगत लंबे समय से पुलिस को गुमराह कर ठिकाने बदलते हुए फरार चल रहा था. मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

धौलपुर. जिले की सोने का गुर्जा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार को 25000 के इनामी अपराधी बॉबी खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी विगत लंबे समय से पुलिस को गुमराह कर फरार चल रहा था.

सोने का गुर्जा थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में डीएसटी टीम के कांस्टेबल रवि पाठक और हजारीलाल को मुखबिर की ओर से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 25000 का इनामी बदमाश 30 वर्षीय बॉबी खान पुत्र शौकीन खान निवासी मांगरोल सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर उमरारा गांव की नजदीक वारदात के इरादे से घूम रहा है.

पढ़ें. व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में कुख्यात डाकू जगन गुर्जर गिरफ्तार, गैंग को अवैध हथियार उपलब्ध करवाता था

मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर बदमाश बॉबी खान को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत तमाम संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस की ओर से 25000 का इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी विगत लंबे समय से पुलिस को गुमराह कर ठिकाने बदलते हुए फरार चल रहा था. मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.