ETV Bharat / state

बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार स्थगित, जानें क्यों बदला प्रोग्राम, धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर जनता को दिया संदेश - Divya Darbar Postponed - DIVYA DARBAR POSTPONED

जयपुर में होने वाले बाबा बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार और हनुमंत कथा को भीषण गर्मी के चलते फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद जयपुर की जनता के लिए एक वीडियो जारी कर एक संदेश दिया है. साथ ही जल्द जयपुर जाकर हनुमंत कथा करने का आश्वासन भी दिया.

धीरेंद्र शास्त्री की कथा स्थगित
धीरेंद्र शास्त्री की कथा स्थगित (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 6:48 AM IST

धीरेंद्र शास्त्री की कथा स्थगित (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. भीषण गर्मी के चलते बाबा बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार और हनुमंत कथा को स्थगित किया गया है. 30 मई से 1 जून के बीच होने वाली तीन दिवसीय कथा के आयोजन को स्थगित करने के बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद जयपुर की जनता के लिए एक वीडियो जारी कर एक संदेश दिया है. साथ ही जल्द जयपुर जाकर हनुमंत कथा करने का आश्वासन भी दिया.

राजस्थान में भीषण गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. आसमान से आग बरस रही है जिसकी वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर में स्थित आपातकाल सी बन जाती है जहां सड़के सूनी और बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखता है. जयपुर में भी तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है. इसे ध्यान में रखते हुए 30 मई से 1 जून के बीच जयपुर के निवारू रोड स्थित लालचंदपुरा में होने वाली बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा को स्थगित किया गया है.

पढ़ें: बाबा बागेशवर धाम की जयपुर में होने वाली कथा स्थगित, ये है कारण

दरअसल, इस आयोजन में करीब दो से ढाई लाख लोगों के इकट्ठा होने की इंटेलिजेंस रिपोर्ट थी और यहां सजाए गए पंडाल में 500 कूलर लगाकर महज 25000 लोगों को ठंडक देने की व्यवस्था की जा रही थी. ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन की ओर से इस आयोजन को करने की अनुमति नहीं मिली जिसके चलते बागेश्वर सरकार में श्रद्धा रखने वाले लोगों को निराशा हाथ लगी. हालांकि अब बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद एक वीडियो जारी कर जयपुर की जनता के नाम संदेश दिया है.

जयपुर की जनता को दिया संदेश : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम और संन्यासी बाबा का जयकारा लगाते हुए कहा कि गुलाबी नगरी गोविंद देव जी और खोले के हनुमान जी की नगरी है. जहां तीन दिवसीय हनुमान कथा को प्रशासन के साथ संवाद होने के बाद अति से ज्यादा गर्मी होने के कारण स्थगित किया गया है. ताकि लोगों को कष्ट ना हो, आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की सुविधा न हो और किसी तरह की हानि ना हो. उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार पक्ष के लोगों ने निवेदन किया जिसके बाद उनके निवेदन को मानते हुए इस कथा को अभी स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने अपने संदेश में बताया कि कालांतर में जब भी समय मिलेगा, बहुत ही जल्द जयपुर आएंगे और कथा करेंगे.

29 मई से यहां कलश यात्रा के साथ आयोजन की शुरुआत होनी थी. इसके बाद 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ, हनुमंत कथा और दिव्य दरबार होना था, लेकिन फिलहाल बागेश्वर धाम सरकार को सुनने वाले श्रद्धालुओं को इंतजार करना होगा.

धीरेंद्र शास्त्री की कथा स्थगित (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. भीषण गर्मी के चलते बाबा बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार और हनुमंत कथा को स्थगित किया गया है. 30 मई से 1 जून के बीच होने वाली तीन दिवसीय कथा के आयोजन को स्थगित करने के बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद जयपुर की जनता के लिए एक वीडियो जारी कर एक संदेश दिया है. साथ ही जल्द जयपुर जाकर हनुमंत कथा करने का आश्वासन भी दिया.

राजस्थान में भीषण गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. आसमान से आग बरस रही है जिसकी वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर में स्थित आपातकाल सी बन जाती है जहां सड़के सूनी और बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखता है. जयपुर में भी तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है. इसे ध्यान में रखते हुए 30 मई से 1 जून के बीच जयपुर के निवारू रोड स्थित लालचंदपुरा में होने वाली बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा को स्थगित किया गया है.

पढ़ें: बाबा बागेशवर धाम की जयपुर में होने वाली कथा स्थगित, ये है कारण

दरअसल, इस आयोजन में करीब दो से ढाई लाख लोगों के इकट्ठा होने की इंटेलिजेंस रिपोर्ट थी और यहां सजाए गए पंडाल में 500 कूलर लगाकर महज 25000 लोगों को ठंडक देने की व्यवस्था की जा रही थी. ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन की ओर से इस आयोजन को करने की अनुमति नहीं मिली जिसके चलते बागेश्वर सरकार में श्रद्धा रखने वाले लोगों को निराशा हाथ लगी. हालांकि अब बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद एक वीडियो जारी कर जयपुर की जनता के नाम संदेश दिया है.

जयपुर की जनता को दिया संदेश : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम और संन्यासी बाबा का जयकारा लगाते हुए कहा कि गुलाबी नगरी गोविंद देव जी और खोले के हनुमान जी की नगरी है. जहां तीन दिवसीय हनुमान कथा को प्रशासन के साथ संवाद होने के बाद अति से ज्यादा गर्मी होने के कारण स्थगित किया गया है. ताकि लोगों को कष्ट ना हो, आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की सुविधा न हो और किसी तरह की हानि ना हो. उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार पक्ष के लोगों ने निवेदन किया जिसके बाद उनके निवेदन को मानते हुए इस कथा को अभी स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने अपने संदेश में बताया कि कालांतर में जब भी समय मिलेगा, बहुत ही जल्द जयपुर आएंगे और कथा करेंगे.

29 मई से यहां कलश यात्रा के साथ आयोजन की शुरुआत होनी थी. इसके बाद 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ, हनुमंत कथा और दिव्य दरबार होना था, लेकिन फिलहाल बागेश्वर धाम सरकार को सुनने वाले श्रद्धालुओं को इंतजार करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.