ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा को मिला प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का न्योता, दिल्ली के लिए हुए रवाना - Prime Minister Oath Ceremony

MLA Sudhir Sharma Got PM oath ceremony Invitation: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला. शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए सुधीर शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह
प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 8:18 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल में सुक्खू सरकार के खिलाफ जाकर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने वाले सुधीर शर्मा को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह (Prime Minister Swearing-in Ceremony) में शामिल होने के लिए धर्मशाला से नवनिर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा गगल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. शपथ ग्रहण में सुधीर शर्मा की बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात भी होगी.

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को हराने वाले दिग्गज और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सुधीर शर्मा की चर्चा पूरे देश में है. यही वजह है कि धर्मशाला में भाजपा का कमल खिलाने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए खासतौर पर न्योता भेजा गया है. वहीं, सुधीर शर्मा 9 जून को होने वाले मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली रवाना हो गए हैं.

सुधीर शर्मा रविवार को शाम 7 बजे होने वाले मोदी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए दुनिया भर में 7000 लोगों को न्योता भेजा गया है. रविवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी का शपथ ग्रहण होगा.

न्योता मिलने से गदगद सुधीर शर्मा ने कहा कि दुनिया के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शुक्रवार को उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश के लिए वह प्रधानमंत्री के समक्ष समय-समय पर मांगे उठाएंगे. उनका हिमाचल को देश-दुनिया में मॉडल बनाना लक्ष्य है.

सुधीर शर्मा की सीनियर लीडर्स से होगी मुलाकात: पीएम शपथ ग्रहण समारोह के बाद सुधीर शर्मा दो-तीन दिन के लिए नई दिल्ली रुक सकते हैं. इस दौरान वह शीर्ष भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे. वह शीर्ष नेताओं से हिमाचल के सियासी हाल पर बातचीत करने के अलावा नई सरकार से धर्मशाला और हिमाचल के लिए खास योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें: टीम मोदी का हिस्सा होंगी बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, जानिए किन बातों से मची हलचल

धर्मशाला: हिमाचल में सुक्खू सरकार के खिलाफ जाकर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने वाले सुधीर शर्मा को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह (Prime Minister Swearing-in Ceremony) में शामिल होने के लिए धर्मशाला से नवनिर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा गगल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. शपथ ग्रहण में सुधीर शर्मा की बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात भी होगी.

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को हराने वाले दिग्गज और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सुधीर शर्मा की चर्चा पूरे देश में है. यही वजह है कि धर्मशाला में भाजपा का कमल खिलाने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए खासतौर पर न्योता भेजा गया है. वहीं, सुधीर शर्मा 9 जून को होने वाले मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली रवाना हो गए हैं.

सुधीर शर्मा रविवार को शाम 7 बजे होने वाले मोदी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए दुनिया भर में 7000 लोगों को न्योता भेजा गया है. रविवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी का शपथ ग्रहण होगा.

न्योता मिलने से गदगद सुधीर शर्मा ने कहा कि दुनिया के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शुक्रवार को उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश के लिए वह प्रधानमंत्री के समक्ष समय-समय पर मांगे उठाएंगे. उनका हिमाचल को देश-दुनिया में मॉडल बनाना लक्ष्य है.

सुधीर शर्मा की सीनियर लीडर्स से होगी मुलाकात: पीएम शपथ ग्रहण समारोह के बाद सुधीर शर्मा दो-तीन दिन के लिए नई दिल्ली रुक सकते हैं. इस दौरान वह शीर्ष भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे. वह शीर्ष नेताओं से हिमाचल के सियासी हाल पर बातचीत करने के अलावा नई सरकार से धर्मशाला और हिमाचल के लिए खास योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें: टीम मोदी का हिस्सा होंगी बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, जानिए किन बातों से मची हलचल

Last Updated : Jun 8, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.