ETV Bharat / state

धार भोजशाला में सर्वे का चौथा दिन, अब मुस्लिम पक्ष ने उठाए ये सवाल - Dhar Bhojshala Survey Fourth Day

हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश के बाद धार भोजशाला में सर्वे 22 मार्च से शुरू किया गया था. सोमवार को आज चौथे दिन मुस्लिम पक्ष ने सवाल उठाते हुए आरोपा लगाये कि सर्वे के लिए जो टीम आई हुई है उसमें एक ही वर्ग के लोगों को रखा गया है, जबकि इसमें दोनों कम्युनिटी के लोग होने चाहिए.

Dhar Bhojshala Survey Fourth Day
धार भोजशाला में सर्वे का चौथा दिन
author img

By IANS

Published : Mar 25, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 4:51 PM IST

धार (IANS)। मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला में सरस्वती मंदिर था या मस्जिद, इसका पता लगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम चौथे दिन भी अपने अभियान में जुटी है. मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि ने सर्वे करने वाली टीम में एक ही वर्ग के लोगों के होने पर आपत्ति दर्ज कराई है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर एएसआई ने शुक्रवार को भोजशाला में सर्वे शुरू कर दिया था.

भोजशाला में सर्वे का चौथा दिन

सोमवार को सर्वे का चौथा दिन है. होली का पर्व होने के बावजूद सर्वे करने वाली टीम सुबह आठ बजे भोजशाला पहुंच गई. टीम ने एक स्तंभ का परीक्षण किया और कागज पर उसकी आकृति भी बनाई. मुस्लिम और हिंदू पक्ष के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह सर्वे कार्य चल रहा है.

सर्वे के लिए आई टीम को लेकर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि ने लगाया आरोप

मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि ने आरोप लगाया है कि सर्वे के लिए जो टीम आई हुई है उसमें एक ही वर्ग (कम्युनिटी) के लोगों को रखा गया है, जबकि इसमें दोनों कम्युनिटी के लोग होने चाहिए. ज्ञात हो कि भोजशाला में मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. भोजशाला एएसआई के अधीन संरक्षित स्मारक है. यहां साल 2003 में ऐसी व्यवस्था की गई जिसके तहत शुक्रवार को नमाज होती है और मंगलवार को पूजा.

ये भी पढ़ें:

राजा भोज के बनाए एक और मंदिर का दावा, उज्जैन के सरस्वती कंठ भरण की ASI सर्वे की मांग

भोजशाला में ASI का सर्वे: दूसरे दिन भोजशाला भवन में प्रवेश, शिलालेखों और प्रतीक चिन्हों की पड़ताल

वहीं, आमजन एक रुपये का टिकट लेकर भोजशाला में प्रवेश करते हैं. भोजशाला में सरस्वती मंदिर होने का दावा करते हुए हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने एक याचिका हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दायर की थी. कोर्ट ने ASI को पांच सदस्यीय समिति गठित करने के आदेश दिया था. भोजशाला में उत्तर प्रदेश की ज्ञानवापी की तरह एएसआई सर्वे करने जा रहा है. भोजशाला के सर्वे शुरू होने पर मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी पुलिस बल सतर्क है

धार (IANS)। मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला में सरस्वती मंदिर था या मस्जिद, इसका पता लगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम चौथे दिन भी अपने अभियान में जुटी है. मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि ने सर्वे करने वाली टीम में एक ही वर्ग के लोगों के होने पर आपत्ति दर्ज कराई है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर एएसआई ने शुक्रवार को भोजशाला में सर्वे शुरू कर दिया था.

भोजशाला में सर्वे का चौथा दिन

सोमवार को सर्वे का चौथा दिन है. होली का पर्व होने के बावजूद सर्वे करने वाली टीम सुबह आठ बजे भोजशाला पहुंच गई. टीम ने एक स्तंभ का परीक्षण किया और कागज पर उसकी आकृति भी बनाई. मुस्लिम और हिंदू पक्ष के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह सर्वे कार्य चल रहा है.

सर्वे के लिए आई टीम को लेकर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि ने लगाया आरोप

मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि ने आरोप लगाया है कि सर्वे के लिए जो टीम आई हुई है उसमें एक ही वर्ग (कम्युनिटी) के लोगों को रखा गया है, जबकि इसमें दोनों कम्युनिटी के लोग होने चाहिए. ज्ञात हो कि भोजशाला में मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. भोजशाला एएसआई के अधीन संरक्षित स्मारक है. यहां साल 2003 में ऐसी व्यवस्था की गई जिसके तहत शुक्रवार को नमाज होती है और मंगलवार को पूजा.

ये भी पढ़ें:

राजा भोज के बनाए एक और मंदिर का दावा, उज्जैन के सरस्वती कंठ भरण की ASI सर्वे की मांग

भोजशाला में ASI का सर्वे: दूसरे दिन भोजशाला भवन में प्रवेश, शिलालेखों और प्रतीक चिन्हों की पड़ताल

वहीं, आमजन एक रुपये का टिकट लेकर भोजशाला में प्रवेश करते हैं. भोजशाला में सरस्वती मंदिर होने का दावा करते हुए हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने एक याचिका हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दायर की थी. कोर्ट ने ASI को पांच सदस्यीय समिति गठित करने के आदेश दिया था. भोजशाला में उत्तर प्रदेश की ज्ञानवापी की तरह एएसआई सर्वे करने जा रहा है. भोजशाला के सर्वे शुरू होने पर मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी पुलिस बल सतर्क है

Last Updated : Mar 25, 2024, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.