रायपुर : रायपुर सहित दूसरे जिलों में धनतेरस के अवसर पर मार्केट में रौनक देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग सोने चांदी, होम एप्लायंस के साथ ही दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जमकर खरीदी कर रहे हैं. धनतेरस पर्व को लेकर राजधानी का कपड़ा बाजार भी पूरी तरह से सज गया है. लोगों में धनतेरस को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ में धनतेरस के दिन कपड़े का कारोबार 100 से 150 करोड़ रुपए के होने की उम्मीद है. रायपुर की बात करें तो 25 से 50 करोड़ रुपए के कारोबार होने की संभावना चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताई है.
एक सप्ताह पहले शुरु हुई खरीदारी : कपड़ा दुकानदारों का कहना है कि कपड़े की खरीदी लोग एक सप्ताह पहले से शुरू कर चुके हैं. धनतेरस के मौके पर दुकानों में भीड़ भी बढ़ गई है. ऐसे में लोग साड़ी सलवार सूट शूटिंग शर्टिंग के कपड़े कुर्ता पजामा की भी डिमांड बढ़ गई है. महिला और बच्चों के साथ ही हर वर्ग के लोग अपने-अपने बजट के आधार पर कपड़ों की खरीदी कर रहे हैं. फिलहाल कपड़ों के दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके साथ ही महंगाई का असर भी कपड़ा बाजार पर नहीं पड़ा है. ज्यादातर महिलाएं साड़ियों में आर्गेनजा जिमी चू और प्लेन साड़ी पसंद कर रहे हैं.
कपड़ा मार्केट की बात करें तो अकेले राजधानी रायपुर में 25 से 50 करोड़ रुपए का कपड़ा कारोबार होने का अनुमान है. पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो 100 से 150 करोड रुपए के कपड़ा कारोबार होने की उम्मीद है- अशोक गोलछा, कपड़ा दुकानदार
1 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद : धनतेरस पर्व में सभी सेक्टर की बात करें तो सराफा में अकेले राजधानी रायपुर में 100 करोड रुपए के कारोबार होने की उम्मीद है. पूरे छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो लगभग 300 से 350 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है. ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो रायपुर में 500 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है. पूरे छत्तीसगढ़ में 1000 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है. इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंस की बात करें तो राजधानी रायपुर में 50 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है. पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 200 करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, देखिए लिस्ट