ETV Bharat / state

धनबाद में परिवहन विभाग की गांधीगिरी, बिना हेलमेट बाइक वालों को गुलाब फूल भेंट कर पढ़ाया ट्रैफिक नियम का पाठ - परिवहन विभाग की गांधीगिरी

Roses to traffic rules breakers. धनबाद परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को गुलाब का फूल भेंट किया है. इसके जरिए उन्होंने उन लोगों से हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगा कर चलने की अपील की है.

Roses to traffic rules breakers
Roses to traffic rules breakers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 11:22 AM IST

Updated : Feb 10, 2024, 12:30 PM IST

धनबाद में परिवहन विभाग की गांधीगिरी

धनबाद: देशभर में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसमें परिवहन विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हो और लोगों की जान बचाई जा सके. इसी के तहत धनबाद में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए यातायात पुलिस और परिवहन विभाग अब गांधीगिरी के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है.

सिटी सेंटर के पास जिन जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था या जिन्होंने चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया था, उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया गया. धनबाद डीटीओ और एमवीआई ने लोगों से अपील करते हुए हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने को कहा.

नुक्कड़ नाटक के जरिए भी किया गया जागरूक

ट्रैफिक के नियमों के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया. नुक्कड़ नाटक में यमराज बाइक सवारों से हेलमेट पहनने की अपील कर रहे थे. यमराज कह रहे थे कि अगर उन्होंने हेलमेट नहीं पहना तो वे उनके पास चले आयेंगे. हेलमेट को घर में रखकर शोभा की वस्तु न बनाएं, बल्कि सड़क पर बाइक चलाते समय इसका प्रयोग करें.

डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है. जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाया था, उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया गया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करके लोग न केवल खुद दुर्घटनाओं से बच सकते हैं बल्कि दूसरों की भी जान बचा सकते हैं. डीटीओ ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के हाथ में वाहन न दें. बच्चों को वाहन सौंपना अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के बराबर है.

15 फरवरी के बाद होगी कार्रवाई: धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि परिवहन विभाग 15 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाएगा. उसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा और अन्य कार्रवाई भी शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में सीएसआर के तहत नहीं किया कोई काम, फिर भी अडानी पावर को दिया जा रहा सरकारी विभाग के काम का क्रेडिट

यह भी पढ़ें: कोडरमा में सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान दिया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील

यह भी पढ़ें: धनबाद में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, नशे में वाहन नहीं चलाने की अपील

धनबाद में परिवहन विभाग की गांधीगिरी

धनबाद: देशभर में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसमें परिवहन विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हो और लोगों की जान बचाई जा सके. इसी के तहत धनबाद में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए यातायात पुलिस और परिवहन विभाग अब गांधीगिरी के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है.

सिटी सेंटर के पास जिन जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था या जिन्होंने चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया था, उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया गया. धनबाद डीटीओ और एमवीआई ने लोगों से अपील करते हुए हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने को कहा.

नुक्कड़ नाटक के जरिए भी किया गया जागरूक

ट्रैफिक के नियमों के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया. नुक्कड़ नाटक में यमराज बाइक सवारों से हेलमेट पहनने की अपील कर रहे थे. यमराज कह रहे थे कि अगर उन्होंने हेलमेट नहीं पहना तो वे उनके पास चले आयेंगे. हेलमेट को घर में रखकर शोभा की वस्तु न बनाएं, बल्कि सड़क पर बाइक चलाते समय इसका प्रयोग करें.

डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है. जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाया था, उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया गया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करके लोग न केवल खुद दुर्घटनाओं से बच सकते हैं बल्कि दूसरों की भी जान बचा सकते हैं. डीटीओ ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के हाथ में वाहन न दें. बच्चों को वाहन सौंपना अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के बराबर है.

15 फरवरी के बाद होगी कार्रवाई: धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि परिवहन विभाग 15 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाएगा. उसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा और अन्य कार्रवाई भी शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में सीएसआर के तहत नहीं किया कोई काम, फिर भी अडानी पावर को दिया जा रहा सरकारी विभाग के काम का क्रेडिट

यह भी पढ़ें: कोडरमा में सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान दिया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील

यह भी पढ़ें: धनबाद में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, नशे में वाहन नहीं चलाने की अपील

Last Updated : Feb 10, 2024, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.