ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, छह घंटे में 105 अपराधी गिरफ्तार - Dhanbad Police Special Campaign

Criminals arrested in Dhanbad. धनबाद पुलिस ने वारंटी और वांटेड अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सौ से अधिक अपराधियों को धर दबोचा है. अलग-अलग थाना क्षेत्र से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Criminals Arrested In Dhanbad
धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 8:07 PM IST

धनबादः महज छह घंटे के अंदर धनबाद पुलिस ने 105 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार सभी अपराधी कोर्ट के ट्रायल के दौरान हाजिर नहीं हो रहे थे. अलग-अलग मामलों में सभी अपराधी वांटेड हैं. धनबाद एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर रविवार की रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ऑर्गेनाइज्ड क्राइम पर लगाया जाएगा अंकुशः एसएसपी

अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी एचपी जनार्दनन ने की है. उन्होंने कहा कि ऑर्गेनाइज्ड क्राइम पर लगाम लगाने और जनता की जान-माल की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत 105 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

छह माह में 30 से अधिक साइबर अपराधी गिरफ्तार

एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए भी अभियान चलाया है. अभियान के तहत बीते 6 महीने में 30 से अधिक साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से विभिन्न कंपनी के 22 सिम कार्ड और 90 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

दो माह में अपहरण की वारदात में शामिल चार आरोपी धराए

वहीं बीते दो माह में अपहरण की 4 घटनाओं का 12 से 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है. इसके अलावा दो बड़ी डकैती और बाइक चोरी की घटना, अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

चेन स्नेचर गिरोह को पुलिस ने किया चिन्हित

चेन स्नेचर गिरोह के बारे में एसएसपी ने बताया कि गैंग को चिन्हित कर लिया गया है. अगल-बगल के जिलों से भी चेन स्नेचर गिरोह का लिस्ट मंगा लिया गया है. शीघ्र गिरोह में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि असामाजिक तत्व की सूचना 112 नंबर पर दें. चेन स्नेचरों से बचने के लिए महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय सावधान रहने की भी अपील की. वहीं उन्होंने कहा कि अपराध में संलिप्त आरोपियों को पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी.

ये भी पढ़ें-

तू डाल-डाल, मैं पात-पात! पुलिस की नजर से बच नहीं पा रहे साइबर अपराधी - Cyber Crime

धनबाद के चिरकुंडा पायनियर कंपनी का मालिक सहित दो गिरफ्तार, कार की तलाशी में एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद - Arms Act Case In Dhanbad

लव, लालच और मर्डर! धनबाद पुलिस ने कत्ल के राज से उठाया पर्दा - Woman murder case

धनबादः महज छह घंटे के अंदर धनबाद पुलिस ने 105 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार सभी अपराधी कोर्ट के ट्रायल के दौरान हाजिर नहीं हो रहे थे. अलग-अलग मामलों में सभी अपराधी वांटेड हैं. धनबाद एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर रविवार की रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ऑर्गेनाइज्ड क्राइम पर लगाया जाएगा अंकुशः एसएसपी

अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी एचपी जनार्दनन ने की है. उन्होंने कहा कि ऑर्गेनाइज्ड क्राइम पर लगाम लगाने और जनता की जान-माल की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत 105 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

छह माह में 30 से अधिक साइबर अपराधी गिरफ्तार

एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए भी अभियान चलाया है. अभियान के तहत बीते 6 महीने में 30 से अधिक साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से विभिन्न कंपनी के 22 सिम कार्ड और 90 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

दो माह में अपहरण की वारदात में शामिल चार आरोपी धराए

वहीं बीते दो माह में अपहरण की 4 घटनाओं का 12 से 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है. इसके अलावा दो बड़ी डकैती और बाइक चोरी की घटना, अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

चेन स्नेचर गिरोह को पुलिस ने किया चिन्हित

चेन स्नेचर गिरोह के बारे में एसएसपी ने बताया कि गैंग को चिन्हित कर लिया गया है. अगल-बगल के जिलों से भी चेन स्नेचर गिरोह का लिस्ट मंगा लिया गया है. शीघ्र गिरोह में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि असामाजिक तत्व की सूचना 112 नंबर पर दें. चेन स्नेचरों से बचने के लिए महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय सावधान रहने की भी अपील की. वहीं उन्होंने कहा कि अपराध में संलिप्त आरोपियों को पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी.

ये भी पढ़ें-

तू डाल-डाल, मैं पात-पात! पुलिस की नजर से बच नहीं पा रहे साइबर अपराधी - Cyber Crime

धनबाद के चिरकुंडा पायनियर कंपनी का मालिक सहित दो गिरफ्तार, कार की तलाशी में एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद - Arms Act Case In Dhanbad

लव, लालच और मर्डर! धनबाद पुलिस ने कत्ल के राज से उठाया पर्दा - Woman murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.