धनबादः बीसीसीएल वर्कशॉप में लाखों की लूट मामले का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में कासिम अंसारी और अमजद अंसारी शामिल है. वर्कशॉप से लूटी गई लाखों की कीमती सामग्री भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
19 जून को आंगारपथरा ओपी क्षेत्र में संचालित वर्कशॉप में हुई थी लूट
बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि 19 जून की रात्रि आंगारपथरा ओपी क्षेत्र में संचालित बीसीसीएल एरिया चार के अंगारपथरा वर्कशॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. हथियारबंद अपराधियों ने वर्कशॉप में घुसकर कोल कर्मियों के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया था और लाखों का सामान लूट लिया था.
जोगता थाना क्षेत्र से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
शिकायत मिलने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम गठित की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जोगता थाना क्षेत्र में छापेमारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर लूट की सामाग्री बरामद कर ली गई है.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम कासिम अंसारी और अमजद अंसारी हैं. दोनों जोगता थाना क्षेत्र दूधिया पट्टी के रहने वाले हैं. लूट की घटना में इन दोनों अपराधियों के साथ अन्य पांच से छह लोग शामिल थे.
अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस
वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी शिनाख्त की जा चुकी है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही अन्य अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. वहीं गिरफ्तार अपराधी कासिम और अमजद की निशानदेही पर लूटी गई 12 बैटरी, डाइनमो, रेडिवाटर और अन्य सामान बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में लूटः कर्मियों को बंधक बनाकर बीसीसीएल पुटकी कच्छी बलिहारी कोलियरी में लूटपाट
अंगारपथरा कोलियरी के चानक पर लुटेरों का धावा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट