ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस ने किया बबला खान गोलीकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Firing on builder Babla Khan.धनबाद पुलिस ने फायरिंग के एक मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी को धर दबोचा है.

Dhanbad Police Revealed Firing Case
धनबाद पुलिस की गिरफ्त में फायरिंग का आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 8:05 PM IST

धनबादः अरशद आलम उर्फ बबला खान गोलीकांड का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बबला खान को गोली मारने वाले सलीम खान की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी जमशेदपुर से की गई. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जमशेदपुर भाग गया था. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने इसकी पुष्टि की है.

फ्लैट मांगने पर हुआ था विवाद

डीएसपी ने बताया कि सलीम बबला खान का परिचित है. सलीम पेशे से बिल्डर है और नया बाजार में सलीम कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा था. जिसमें बबला खान वर्क मैनेज का काम देख रहा था. घटना के दिन काम के एवज में सलीम ने बबला के निर्माणाधीन बिल्डिंग में फ्लैट की मांग की. इसे लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया. जिसके बाद सलीम ने बबला पर गोली चला दी. डीएसपी ने बताया कि कांड के अनुसंधान में पता चला है कि घटना के वक्त दोनों के हथियार थे.

आरोपी के पास से ये सामान बरामद

पुलिस ने आरोपी सलीम की गिरफ्तारी के साथ-साथ खून लगा एक देसी पिस्टल, डबल बैरल देसी कट्टा, एक मैगजीन, बैरल में फंसा एक खोखा, एक खून लगा लाइटर और दो मिस फायर गोली बरामद किया है.

जानकारी देते धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

21 अक्तूबर को हुई थी फायरिंग की घटना

गोलीबारी की यह घटना 21 अक्टूबर की रात हुई थी. फिलहाल बबला खान एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. इधर, सलीम को भी गोली लगी है. इस मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि इस बिंदु पर भी जांच चल रही है.

बैंक मोड़ थाना में दर्ज हुई थी एफआईआर

बता दें कि घटना के बाद बाबला खान के बेटे जुनैद खान की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें सलीम समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी.

ये भी पढ़ें-

धनबाद फायरिंग मामलाः बाबला खान ने बताया फायरिंग करने वाले का नाम, पुलिस कर रही है जांच

धनबाद में बाबला खान को अपराधियों ने मारी गोली, गैंगस्टर फहीम खान के पिता-भाई की हत्या का है आरोपी

वासेपुर गैंगस्टर फहीम खान के भांजे की हत्या, रेल लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला शव - Gangster Faheem Khan nephew

धनबादः अरशद आलम उर्फ बबला खान गोलीकांड का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बबला खान को गोली मारने वाले सलीम खान की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी जमशेदपुर से की गई. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जमशेदपुर भाग गया था. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने इसकी पुष्टि की है.

फ्लैट मांगने पर हुआ था विवाद

डीएसपी ने बताया कि सलीम बबला खान का परिचित है. सलीम पेशे से बिल्डर है और नया बाजार में सलीम कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा था. जिसमें बबला खान वर्क मैनेज का काम देख रहा था. घटना के दिन काम के एवज में सलीम ने बबला के निर्माणाधीन बिल्डिंग में फ्लैट की मांग की. इसे लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया. जिसके बाद सलीम ने बबला पर गोली चला दी. डीएसपी ने बताया कि कांड के अनुसंधान में पता चला है कि घटना के वक्त दोनों के हथियार थे.

आरोपी के पास से ये सामान बरामद

पुलिस ने आरोपी सलीम की गिरफ्तारी के साथ-साथ खून लगा एक देसी पिस्टल, डबल बैरल देसी कट्टा, एक मैगजीन, बैरल में फंसा एक खोखा, एक खून लगा लाइटर और दो मिस फायर गोली बरामद किया है.

जानकारी देते धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

21 अक्तूबर को हुई थी फायरिंग की घटना

गोलीबारी की यह घटना 21 अक्टूबर की रात हुई थी. फिलहाल बबला खान एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. इधर, सलीम को भी गोली लगी है. इस मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि इस बिंदु पर भी जांच चल रही है.

बैंक मोड़ थाना में दर्ज हुई थी एफआईआर

बता दें कि घटना के बाद बाबला खान के बेटे जुनैद खान की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें सलीम समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी.

ये भी पढ़ें-

धनबाद फायरिंग मामलाः बाबला खान ने बताया फायरिंग करने वाले का नाम, पुलिस कर रही है जांच

धनबाद में बाबला खान को अपराधियों ने मारी गोली, गैंगस्टर फहीम खान के पिता-भाई की हत्या का है आरोपी

वासेपुर गैंगस्टर फहीम खान के भांजे की हत्या, रेल लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला शव - Gangster Faheem Khan nephew

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.