ETV Bharat / state

सांसद ढुल्लू महतो ने सेल के चेयरमैन से की मुलाकात, बोकारो में स्टील बिक्री केंद्र खोलने की मांग - DHANBAD MP DHULLU MAHATO

सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश से मिलकर सांसद ढुल्लू महतो ने क्षेत्र के व्यवसायियों की मांगों और समस्या से अवगत कराया है.

Dhullu Mahato Met SAIL Chairman
सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश को मांग पत्र सौंपते धनबाद सांसद ढुल्लू महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 7:39 PM IST

धनबादः सांसद ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को दिल्ली में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा है. जिसमें सांसद ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं और विकास से जुड़ी कई मांगों से अवगत कराया है.

सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो में स्टील ब्रिकी केंद्र की स्थापना की मांग अमरेंदु प्रकाश से की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट से उत्पादित स्टील गाजियाबाद और पंजाब के गोविंदगढ़ भेजा जाता है. जिससे बोकारो के निवासियों को इस स्टील का लाभ नहीं मिल पाता है.

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में लंबी दूरी की ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है. जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है. उन्होंने सुझाव दिया कि बोकारो स्टील प्लांट में ही एक स्टील ब्रिकी केंद्र खोल दिया जाए तो क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा और स्थानीय व्यवसायियों को लाभ मिलेगा.

इसके अतिरिक्त धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि के पुनः उपयोग और पुनर्वास का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने बताया कि 1950-60 के दशक में इस प्लांट के लिए 31,287 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन वर्तमान में केवल 4.5 मिलियन टन उत्पादन क्षमता वाले संयंत्र का निर्माण हुआ है.

उन्होंने पत्र के माध्यम से पूछा है कि शेष भूमि का उपयोग किस प्रकार किया जाएगा और क्या वह भूखंड प्रभावित रैयतों को वापस किया जाएगा.सांसद ने भू-स्वामियों और प्रभावित परिवारों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए उचित समस्या के समाधान की मांग की है. उन्होंने सुझाव दिया है कि अधिग्रहित भूमि का उपयोग न होने पर इसे सार्वजनिक कल्याण के अन्य कार्यों या भू-स्वामियों को लौटाने पर विचार किया जाना चाहिए.

सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि बोकारो के लोगों को उनका हक और बेहतर सुविधाएं मिले यह उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने सेल प्रबंधन से इन मांगों को शीघ्रता से पूरा करने का आग्रह किया है, ताकि धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को राहत मिले और क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुले. इधर, सांसद की इस पहल की क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

सांसद ढुल्लू महतो ने विद्युत मंत्रालय के सचिव से की मुलाकात, डीवीसी विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करने की मांग

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, बंद ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करने और नई ट्रेन देने की मांग

संसद में उठा बराकर नदी पुल का मामला, सांसद ढुल्लू महतो ने की निर्माण कार्य में तेजी लाने की अपील

धनबादः सांसद ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को दिल्ली में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा है. जिसमें सांसद ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं और विकास से जुड़ी कई मांगों से अवगत कराया है.

सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो में स्टील ब्रिकी केंद्र की स्थापना की मांग अमरेंदु प्रकाश से की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट से उत्पादित स्टील गाजियाबाद और पंजाब के गोविंदगढ़ भेजा जाता है. जिससे बोकारो के निवासियों को इस स्टील का लाभ नहीं मिल पाता है.

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में लंबी दूरी की ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है. जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है. उन्होंने सुझाव दिया कि बोकारो स्टील प्लांट में ही एक स्टील ब्रिकी केंद्र खोल दिया जाए तो क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा और स्थानीय व्यवसायियों को लाभ मिलेगा.

इसके अतिरिक्त धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि के पुनः उपयोग और पुनर्वास का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने बताया कि 1950-60 के दशक में इस प्लांट के लिए 31,287 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन वर्तमान में केवल 4.5 मिलियन टन उत्पादन क्षमता वाले संयंत्र का निर्माण हुआ है.

उन्होंने पत्र के माध्यम से पूछा है कि शेष भूमि का उपयोग किस प्रकार किया जाएगा और क्या वह भूखंड प्रभावित रैयतों को वापस किया जाएगा.सांसद ने भू-स्वामियों और प्रभावित परिवारों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए उचित समस्या के समाधान की मांग की है. उन्होंने सुझाव दिया है कि अधिग्रहित भूमि का उपयोग न होने पर इसे सार्वजनिक कल्याण के अन्य कार्यों या भू-स्वामियों को लौटाने पर विचार किया जाना चाहिए.

सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि बोकारो के लोगों को उनका हक और बेहतर सुविधाएं मिले यह उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने सेल प्रबंधन से इन मांगों को शीघ्रता से पूरा करने का आग्रह किया है, ताकि धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को राहत मिले और क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुले. इधर, सांसद की इस पहल की क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

सांसद ढुल्लू महतो ने विद्युत मंत्रालय के सचिव से की मुलाकात, डीवीसी विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करने की मांग

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, बंद ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करने और नई ट्रेन देने की मांग

संसद में उठा बराकर नदी पुल का मामला, सांसद ढुल्लू महतो ने की निर्माण कार्य में तेजी लाने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.