धनबादः भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने एक महत्वपूर्ण समस्या पर वित्त मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने वित्त मंत्री को एक पत्र सौंपते हुए टुण्डू क्षेत्र में बंद स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ) की शाखा को पुनः खुलवाने का आग्रह किया है. वित्त मंत्री ने मामले में सांसद को आश्वासन दिया है.
स्थानीय लोगों की समस्या से कराया अवगत
सांसद ढुल्लू महतो ने बताया कि टुंडी क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा बंद होने से स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में स्थित कोलियरियों के हजारों कर्मचारियों, पेंशनधारकों, विधवा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं और छात्रों को बैंकिंग सेवाओं के लिए चार किलोमीटर दूर एसबीआई बिलबेरा शाखा जाना पड़ता है. इस कारण बुजुर्ग और महिलाओं को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
ढुल्लू महतो ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह किया कि टुण्डू में पुनः एसबीबीजे शाखा और एटीएम की सुविधा बहाल की जाए, ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि टुण्डू क्षेत्र में फिर से स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की शाखा खुलने से क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही बैंकिंग सेवाओं तक लोगों की पहुंच को सरल बनाएगा. वहीं धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के इस पहल की जनता ने सराहना की है.
गौरतलब हो कि सांसद ढुल्लू महतो लगातार धनबाद लोकसभा की समस्या सदन में उठा रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों से मिलकर अवगत करा रहे हैं.