बोकारो: लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. इसके लिए प्रत्याशी अपने लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. साथ ही लोगों से मिलकर अपने समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह बोकारो कोर्ट पहुंचीं. इस दौरान अनुपमा सिंह ने कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान अनुपमा सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी भी की.
जनता उन्हें बताएगी कि महिला क्या कर सकती हैंः अनुपमा सिंह
इस मौके पर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि लोगों ने दिल से हमें समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा की जनता पढ़ी-लिखी है और काफी जागरूक है. उन्हें खुद पता है कि किसे चुनना चाहिए और किसे नहीं. एक सवाल के जवाब में अनुपमा सिंह ने कहा कि महिला क्या कर सकती हैं? महिला तो तुच्छ होती हैं, घर में खाना देती हैं, पानी देती हैं इसके अलावा क्या कर सकती हैं ? साथ ही कहा कि जनता उन्हें बताएगी कि महिला क्या कर सकती हैं.
सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक रहे मौजूद
बताते चलें कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा था कि अनुपमा सिंह किचेन से सीधे चुनाव मैदान में उतरी हैं. इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह से सवाल पूछने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं जनसंपर्क अभियान के दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-