ETV Bharat / state

कूप मरम्मती का बिल पास करने की एवज में पंचायत सेवक ले रहा था रिश्वत, एसीबी ने ऐसे किया गिरफ्तार - Panchayat Sevak arrested

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 2, 2024, 8:19 AM IST

ACB arrested Kharpoka Panchayat Sevak. गिरिडीह में एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने एक पंचायत सचिव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पंचायत सचिव को लेकर टीम धनबाद चली गई है.

ACB arrested Kharpoka Panchayat Sevak
पंचायत सेवक को गिरफ्तार करने पहुंची एसीबी की टीम (ईटीवी भारत)

गिरिडीह : कूप मरम्मती का बिल पास करने के एवज में तीन हजार रुपये रिश्वत लेते एक पंचायत सचिव को एसीबी धनबाद की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंचायत सचिव मोहम्मद मंसूर पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका में पदस्थापित है. मंसूर को पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम मंसूर को लेकर पंचंबा के मोहनपुर स्थित उसके आवास पर पहुंची. यहां उसके घर की तलाशी भी ली गयी.

क्या है मामला

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा गांव निवासी मोहम्मद जहांगीर को कूप मरम्मत का काम मिला था. काम पूरा होने के बाद 41 हजार रुपये का बिल देना था. इस बिल के लिए पंचायत सचिव ने तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की. जहांगीर ने इसकी शिकायत एसीबी से की. टीम ने जांच की और मामला सत्य पाया गया. इसके बाद पूरी तैयारी के साथ टीम शनिवार को पीरटांड़ पहुंची. जहांगीर ने जैसे ही रिश्वत दी, एसीबी ने पंचायत सचिव को दबोच लिया.

पीरटांड़ में पांचवां शिकार

यहां आपको बता दें कि एसीबी की टीम ने अब तक पीरटांड़ में पांच कार्रवाई की है. खरपोका पंचायत में ही यह तीसरी कार्रवाई है. इस पंचायत के रोजगार सेवक और पंचायत सचिव को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी प्रखंड के मंडरो पंचायत के सचिव और आंगनबाड़ी की महिला पर्यवेक्षिका को भी एसीबी ने पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: एसीबी ने ब्लॉक कॉर्डिनेटर को किया गिरफ्तार, बिल पास कराने के नाम पर ठेकेदार से मांगे थे 30 हजार - ACB action in Dhanbad

यह भी पढ़ें: एसीबी की टीम ने लातेहार में पंचायत सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार - Panchayat sewak arrested

यह भी पढ़ें: पलामू में जमीन म्यूटेशन के नाम पर राजस्व कर्मचारी ले रहा था घूस, एसीबी ने किया गिरफ्तार - Revenue employee arrested in Palamu

गिरिडीह : कूप मरम्मती का बिल पास करने के एवज में तीन हजार रुपये रिश्वत लेते एक पंचायत सचिव को एसीबी धनबाद की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंचायत सचिव मोहम्मद मंसूर पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका में पदस्थापित है. मंसूर को पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम मंसूर को लेकर पंचंबा के मोहनपुर स्थित उसके आवास पर पहुंची. यहां उसके घर की तलाशी भी ली गयी.

क्या है मामला

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा गांव निवासी मोहम्मद जहांगीर को कूप मरम्मत का काम मिला था. काम पूरा होने के बाद 41 हजार रुपये का बिल देना था. इस बिल के लिए पंचायत सचिव ने तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की. जहांगीर ने इसकी शिकायत एसीबी से की. टीम ने जांच की और मामला सत्य पाया गया. इसके बाद पूरी तैयारी के साथ टीम शनिवार को पीरटांड़ पहुंची. जहांगीर ने जैसे ही रिश्वत दी, एसीबी ने पंचायत सचिव को दबोच लिया.

पीरटांड़ में पांचवां शिकार

यहां आपको बता दें कि एसीबी की टीम ने अब तक पीरटांड़ में पांच कार्रवाई की है. खरपोका पंचायत में ही यह तीसरी कार्रवाई है. इस पंचायत के रोजगार सेवक और पंचायत सचिव को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी प्रखंड के मंडरो पंचायत के सचिव और आंगनबाड़ी की महिला पर्यवेक्षिका को भी एसीबी ने पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: एसीबी ने ब्लॉक कॉर्डिनेटर को किया गिरफ्तार, बिल पास कराने के नाम पर ठेकेदार से मांगे थे 30 हजार - ACB action in Dhanbad

यह भी पढ़ें: एसीबी की टीम ने लातेहार में पंचायत सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार - Panchayat sewak arrested

यह भी पढ़ें: पलामू में जमीन म्यूटेशन के नाम पर राजस्व कर्मचारी ले रहा था घूस, एसीबी ने किया गिरफ्तार - Revenue employee arrested in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.