गिरिडीह : कूप मरम्मती का बिल पास करने के एवज में तीन हजार रुपये रिश्वत लेते एक पंचायत सचिव को एसीबी धनबाद की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंचायत सचिव मोहम्मद मंसूर पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका में पदस्थापित है. मंसूर को पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम मंसूर को लेकर पंचंबा के मोहनपुर स्थित उसके आवास पर पहुंची. यहां उसके घर की तलाशी भी ली गयी.
क्या है मामला
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा गांव निवासी मोहम्मद जहांगीर को कूप मरम्मत का काम मिला था. काम पूरा होने के बाद 41 हजार रुपये का बिल देना था. इस बिल के लिए पंचायत सचिव ने तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की. जहांगीर ने इसकी शिकायत एसीबी से की. टीम ने जांच की और मामला सत्य पाया गया. इसके बाद पूरी तैयारी के साथ टीम शनिवार को पीरटांड़ पहुंची. जहांगीर ने जैसे ही रिश्वत दी, एसीबी ने पंचायत सचिव को दबोच लिया.
पीरटांड़ में पांचवां शिकार
यहां आपको बता दें कि एसीबी की टीम ने अब तक पीरटांड़ में पांच कार्रवाई की है. खरपोका पंचायत में ही यह तीसरी कार्रवाई है. इस पंचायत के रोजगार सेवक और पंचायत सचिव को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी प्रखंड के मंडरो पंचायत के सचिव और आंगनबाड़ी की महिला पर्यवेक्षिका को भी एसीबी ने पकड़ा है.
यह भी पढ़ें: एसीबी की टीम ने लातेहार में पंचायत सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार - Panchayat sewak arrested