श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज करोड़ों रुपए की लागत के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए हैं. साथ ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से संवाद कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया. इसी बीच कमलेश्वर मंदिर में पौने दो करोड़ की लागत से होने वाले नवनिर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जानकारी देते हुए कहा कि कमलेश्वर मंदिर का गर्भ ग्रह अष्टधातु से बनाया गया है, जिसकी लागत 11 लाख रुपए है.
राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर की भूमि पर बनेगा डिग्री कॉलेज: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय (श्रीनगर) पहुंचे, जहां उन्होंने 21 लाख 14 हजार रुपए की लागत से विद्यालय के नव निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. साथ ही वार्ड नंबर 10 में बुघाणी रोड के समीप स्वागत द्वार का लोकार्पण किया, जिसकी लागत 5 लाख 27 हजार रुपए है. उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर की 20 नाली भूमि पर एक डिग्री कॉलेज भी बनाया जाएगा, जिससे दूर-दराज के छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
छात्र संख्या के अनुसार होगी अध्यापकों की नियुक्ति: धन सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक स्कूलों में टीचरों की कमियों को पूरा किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में 7 हजार टीचरों की नियुक्तियां चल रही हैं. पौड़ी जिले में 300 नियुक्तियां प्राथमिक स्कूलों में होनी हैं, जिसमें 150 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं, जबकि अन्य को 5 सितंबर से पहले नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में 1 से 9 तक छात्र संख्या होगी, वहां एक टीचर दिया जाएगा. वहीं, जहां 10 से 30 तक छात्र संख्या होगी, वहां पर दो टीचर दिए जाएंगे, जबकि 30 से 70 तक छात्र संख्या वाले स्कूलों में तीन टीचर होंगे. वहीं, 70 से 100 छात्र संख्या वाले स्कूलों में चार टीचर और 100 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में पांच अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी.
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से लिए सुझाव: धन सिंह रावत ने कहा कि कई गांव के स्कूल ऐसे हैं, जहां रास्ते सही नहीं हैं, उन स्कूलों में लाइट की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही श्रीनगर नगर निगम के अंतर्गत 100 से अधिक लाइटें लगाई जाएगी, जिससे समस्त नगर निगम क्षेत्र रात में जगमगाता नजर आएगा और गोला बाजार को डेढ़ करोड़ की लागत से भव्य बनाया जाएगा. वहीं, उन्होंने रामलीला कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर रामलीला मैदान को और अधिक भव्य बनाने हेतु विचार-विमर्श किया. राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में सभी सीनियर रेजिडेंट व समस्त जूनियर रेजिडेंट ( पीजी एवं नॉन पीजी ) एवं इंटर्न चिकित्सकों से व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु सुझाव लिए, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 40 दिनों के अंतर्गत 100 प्रतिशत समस्त उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ दे दिया जाएगा और मेडिकल कॉलेज में जहां-जहां जरूरत होगी, वहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे .
राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास: धन सिंह रावत द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली के नवनिर्माण कार्य (लागत 36 लाख 30 हजार रुपए) का शिलान्यास भी किया गया. इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नर्सेस हॉस्टल के मरम्मत कार्य, आवासीय कॉलोनी में जाने वाले मार्ग के निकट नाले के मरम्मत कार्य, आठ प्राइवेट कक्षा कक्ष की मरम्मत और पुताई के कार्य समेत फार्माकालॉजी विभाग को जाने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें-