धमतरी: बोराई पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप जब्त की है. पुलिस की टीम आम दिनों की तरह बोराई चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक आयशर ट्रक आकर रुकी. ट्रक में बैठे दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों का व्यवहार पुलिस को संदिग्ध नजर आया. पुलिस ने तुरंत आयशर ट्रक की चेकिंग की. जांच के दौरान पुलिस की टीम को ट्रक में छिपाकर रखा गया 221 किलो गांजा मिला. गांजे की कीमत 44 लाख 26 हजार है.
ओडिशा से राजस्थान ले जाया जा रहा था गांजा: धमतरी में गांजे की तस्करी लगातार हो रही है. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वो राजस्थान के रहने वाले हैं. नशे का सामान लेकर वो ओडिशा से चले थे और उनको राजस्थान जाना था. गांजे के साथ जिन दो लोगों को पकड़ा गया है, उनमें अशोक शर्मा और जीवन लाल गुर्जर शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि गांजे की तस्करी से जुड़े कई तारों को आरोपी जोड़ सकते हैं.
अंतर्राज्यीय सीमा से होती है तस्करी: धमतरी जिले का एक हिस्सा ओडिशा से मिलता है. लंबे वक्त से तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर धमतरी में प्रवेश करते हैं. तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने पुलिस को कड़ी चौकसी के निर्देश दिए हैं. धमतरी एसपी ने कहा है कि ओडिशा के रास्ते से आने वाली गाड़ियों को जरुर चेक किया जाए. पुलिस लगातार नाकों पर चेकिंग कर रही है, बावजूद इसके गांजा तस्करी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.