ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गुड़ाखू घिसने वालों पर होगी कार्रवाई, जानिए क्यों - HEADMASTER CHEWING GUDAKHU

धमतरी में एक टीचर ने स्कूल के हेडमास्टर का गुड़ाखु करते वीडियो बनाया और इसकी शिकायत की जो उल्टी पड़ गई.

HEADMASTER CHEWING GUDAKHU
हेडमास्टर का गुड़ाखू घिसते वीडियो (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 7:59 AM IST

Updated : Oct 22, 2024, 9:36 AM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार को होने वाले जनदर्शन में एक अनोखा मामला सामने आया है. स्कूल में गुड़ाखु घिसने वाले हेडमास्टरों का वीडियो बना कर शिकायत करने वाले शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. अब निलंबित शिक्षक ने धमतरी कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.

धमतरी में अनोखा मामला: पीड़ित शिक्षक हनुमंत सिन्हा ने बताया कि वो बरबांधा स्कूल में हिंदी और संस्कृत विषय पढ़ाते हैं. यही के प्राइमरी और माध्यमिक शाला के हेडमास्टर रोजाना स्कूल में ही गुड़ाखु घिसते रहते थे, जिसका उसने वीडियो बनाया और विभाग में शिकायत की, गुड़ाखू घिसने वालों पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टे शिकायत करने वाले को ही निलंबित कर दिया गया.

हेडमास्टर का गुड़ाखू घिसते वीडियो बनाने पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

हेडमास्टर का गुड़ाखू घिसते वीडियो बनाने पर टीचर निलंबित: हनुमंत लाल सिन्हा ने बताया कि 28 अगस्त 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला परामर्श के बैठक में उन्होंने माध्यमिक और प्राथमिक शाला बरबांधा के प्रधानपाठकों के गुड़ाखू घिसते हुए वीडियो की शिकायत किया था. पीड़ित टीचर ने आरोप लगाया कि प्रधानपाठकों ने इसकी शिकायत करने पर गांव वालों को भड़का दिया और उनके खिलाफ कलेक्ट्रेट में शिकायत करके निलंबन की कार्रवाई करवाई.

पीड़ित टीचर का आरोप: हनुमंत सिन्हा ने बताया कि वह 12 सितंबर 2024 से निलंबित है. अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उन्हें हटाया गया है. टीचर ने बताया कि हर रोज वे 6 परेड हिंदी और संस्कृत की कक्षा लेते हैं. लेकिन उन्हें स्पेशल इंग्लिश पढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने गांव वालों से आदेश लाने की मांग की. टीचर ने बताया कि कलेक्टर से भी कई बार इस मामले में बात करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

गुड़ाखू घिसने वालों पर होगी कार्रवाई: कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिए गए है. स्कूलों में कोई शिक्षक गुड़ाखु घिसते नजर आ रहा है तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी.

आर्केस्ट्रा की डांस गर्ल से दो पुलिसकर्मियों को बदसलूकी पड़ी महंगी, एसपी साहब ने लिया तगड़ा एक्शन
निगम दफ्तर में दारू पार्टी का वीडियो वायरल, अफसर हुए सस्पेंड
दंतेवाड़ा में सस्पेंड पटवारी ने काटा बवाल, अफसर पर लगाए गंभीर आरोप - Suspended Patwari created ruckus

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार को होने वाले जनदर्शन में एक अनोखा मामला सामने आया है. स्कूल में गुड़ाखु घिसने वाले हेडमास्टरों का वीडियो बना कर शिकायत करने वाले शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. अब निलंबित शिक्षक ने धमतरी कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.

धमतरी में अनोखा मामला: पीड़ित शिक्षक हनुमंत सिन्हा ने बताया कि वो बरबांधा स्कूल में हिंदी और संस्कृत विषय पढ़ाते हैं. यही के प्राइमरी और माध्यमिक शाला के हेडमास्टर रोजाना स्कूल में ही गुड़ाखु घिसते रहते थे, जिसका उसने वीडियो बनाया और विभाग में शिकायत की, गुड़ाखू घिसने वालों पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टे शिकायत करने वाले को ही निलंबित कर दिया गया.

हेडमास्टर का गुड़ाखू घिसते वीडियो बनाने पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

हेडमास्टर का गुड़ाखू घिसते वीडियो बनाने पर टीचर निलंबित: हनुमंत लाल सिन्हा ने बताया कि 28 अगस्त 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला परामर्श के बैठक में उन्होंने माध्यमिक और प्राथमिक शाला बरबांधा के प्रधानपाठकों के गुड़ाखू घिसते हुए वीडियो की शिकायत किया था. पीड़ित टीचर ने आरोप लगाया कि प्रधानपाठकों ने इसकी शिकायत करने पर गांव वालों को भड़का दिया और उनके खिलाफ कलेक्ट्रेट में शिकायत करके निलंबन की कार्रवाई करवाई.

पीड़ित टीचर का आरोप: हनुमंत सिन्हा ने बताया कि वह 12 सितंबर 2024 से निलंबित है. अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उन्हें हटाया गया है. टीचर ने बताया कि हर रोज वे 6 परेड हिंदी और संस्कृत की कक्षा लेते हैं. लेकिन उन्हें स्पेशल इंग्लिश पढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने गांव वालों से आदेश लाने की मांग की. टीचर ने बताया कि कलेक्टर से भी कई बार इस मामले में बात करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

गुड़ाखू घिसने वालों पर होगी कार्रवाई: कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिए गए है. स्कूलों में कोई शिक्षक गुड़ाखु घिसते नजर आ रहा है तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी.

आर्केस्ट्रा की डांस गर्ल से दो पुलिसकर्मियों को बदसलूकी पड़ी महंगी, एसपी साहब ने लिया तगड़ा एक्शन
निगम दफ्तर में दारू पार्टी का वीडियो वायरल, अफसर हुए सस्पेंड
दंतेवाड़ा में सस्पेंड पटवारी ने काटा बवाल, अफसर पर लगाए गंभीर आरोप - Suspended Patwari created ruckus
Last Updated : Oct 22, 2024, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.