धमतरी : पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस चोर गिरोह की खासियत ये है कि इसका मुख्य आरोपी पहली बार पकड़ा गया है. जबकि पिछले 22 साल से ये शख्स लोगों के घरों को निशाना बनाता आ रहा है.इस चोर की गिरफ्तारी के बाद एक साथ 10 चोरियों का खुलासा हुआ.पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 32 हजार का माल भी जब्त किया है.साथ ही साथ चोरी का माल खरीदने वाले शख्स को भी अरेस्ट किया है.
22 साल से चोरी का काम : पुलिस के मुताबिक इस गैंग का मुख्य आरोपी गणपत मोहनिया है. जो मध्यप्रदेश के धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र का निवासी है. गणपत 18 साल की उम्र से चोरी कर रहा है. अभी आरोपी की उम्र 40 साल है. यानी आरोपी पिछले 22 साल से चोरियां कर रहा है. गणपत इतना शातिर है कि चोरी के काम में वो अपने परिवार के ही सदस्यों को अपने साथ रखता था.इसलिए कभी भी चोरी की वारदात किसी तीसरे को पता नहीं चलती थी.इसलिए पकड़े जाने का डर नहीं होता था.लेकिन धमतरी के पुलिस ने शातिर चोर को ना सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि 10 चोरियों का खुलासा करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है.
कैसे करते थे चोरी ? : गणपत अपने साथियों के साथ शहर के आउटर क्षेत्र में डेरा जमाता था.इस दौरान बाहरी इलाके में ही रहने खाने का इंतजाम करता.इसके बाद दिन भर घूमकर सूने मकानों की रेकी करता.रेकी करने के बाद आधी रात को ये साथियों के साथ मकानों में धावा बोलता.माल नहीं मिलने पर उसी इलाके के किसी दूसरे सूने मकान को निशाना बनाता.चोरी के बाद आरोपी ट्रेन का इस्तेमाल नहीं करते.बल्कि ट्रक वालों से लिफ्ट लेकर इलाके से छूमंतर हो जाते.इसके बाद चोरी का माल धार के ही एक सुनार के पास खपा देते.पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 10 चोरियों का खुलासा किया है.
''मध्यप्रदेश के धार जिले से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.जिनमें गनपत मोहनिया, कमल सिंह मंडले और सुनार दीपक सोनी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कई आरोपी अभी भी फरार बताए हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं. '' आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी धमतरी
पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का माल बरामद किया है.साथ ही साथ फरार हुए अन्य आरोपियों की पतासाजी भी कर रही है. एसपी के मुताबिक चोरों के अनोखे तरीके के कारण इन्हें ट्रैस करने में काफी समय लगा.धमतरी में चोरी करते वक्त आरोपियों को स्थानीय लोगों ने देखकर दौड़ाया भी था.लेकिन सभी बच निकले थे.इसलिए पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने के लिए दिनरात एक कर दिया. टीमें एमपी के धार में भेजी गई, जहां आरोपियों की गिरफ्तारी मुमकिन हो सकी.